BILASPUR. होली पर्व में घर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इस बार रेलवे ने एक नहीं बल्कि अलग-अलग रूट पर तीन होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इस ट्रेन में कंफर्म बर्थ मिलने की पूरी गारंटी रहेगी। इसका एक लाभ यह मिलेगा कि नियमित चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों का दबाव नहीं रहेगा और न कंफर्म बर्थ को लेकर मारपीट रहेगी। रेलवे हर वर्ष पर्व को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाती है ताकि जो भी अधिकारी कर्मचारी व स्टूडेंट घर से दूर रहते है। उन्हें घर जाने में किसी तरह की परेशानी न हो।
बता दें, पर्व-त्योहार के समय ट्रेन टिकटों को लेकर काफी मारामारी रहती है। कंफर्म बर्थ नहीं मिलती है। ऐसे ही मौके पर स्पेशल ट्रेन से लोगों राहत मिलती है। इसी उद्देश्य से रेलवे ने तीन होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
इन ट्रेनों में पहली ट्रेन संबलपुर व पुणे के बीच, दूसरी दुर्ग से पटना और तीसरी ट्रेन दुर्ग से छपरा के बीच चलेगी। लोगों को महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश व बिहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलेगी। इन ट्रेनों को चलाने की पूरी तैयारी कर ली गई है।
इन मार्गों से होकर गुजरेगी स्पेशल ट्रेन
पहली ट्रेन संबलपुर से पुणे के मध्य तीन फेरे के लिए होगी। 08327 संबलपुर-पुणे होली स्पेशल से 17, 24 व 31 मार्च और 08328 पुणे-संबलपुर होली स्पेशल पुणे से 19 व 26 मार्च तथा 2 अप्रैल को छूटेगी। यह ट्रेन संबलपुर से 22 बजे छूटेकर 22.36 बजे बरगढ़ रोड, टिटलागढ़, खरियार रोड, महासमुंद, रायपुर व दुर्ग जैसे प्रमुख स्टेशनों में रूकते हुए 18.30 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में पुणे से 19.00 बजे रवाना होगी।
वहीं दूसरी ट्रेन सुपरफास्ट ट्रेन दुर्ग-पटना के मध्य एक फेरे के लिए चलेगी। 08793 दुर्ग पटना होली स्पेशल दुर्ग से 22 मार्च व 08794 पटना दुर्ग होली स्पेशल पटना से 23 मार्च को रवाना होगी। दुर्ग से 12.35 बजे छूटकर 14.00 बजे रायपुर, भाटापारा स्टेशन ठहरते हुए 15.55 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इस ट्रेन का चांपा, रायगढ़, झारसगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची समेत अन्य स्टेशनों में स्टापेज रहेगा। पटना पहुंचने का समय 9.30 बजे है। वहीं पटना से 21.00 बजे छूटेगी और 16.15 बजे बिलासपुर और 19.10 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इसके अलावा तीसरी ट्रेन दुर्ग से छपरा के मध्य चलने वाली सुपरफास्ट 08795 दुर्ग छपरा दुर्ग से 22 मार्च और 08796 छपरा-दुर्ग होली स्पेशल छपरा से 26 मार्च को रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 22 मार्च को चलेगी। 22.20 बजे रवाना होकर 23.00 बजे रायपुर, 23.53 बजे भाटापारा, 1.15 बजे उस्लापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। प्रयागराज 11.50 बजे पहुंचेगी। 13.40 बजे बनारस और 18.30 बजे छपरा पहुंचेगी। छपरा से 19.00 बजे रवाना होगी और 12.50 बजे उस्लापुर रेलवे स्टेशन व 16.00 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।