KAWARDHA.अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया आज बरसते पानी के बीच कवर्धा के लालपुर गाँव पहुंचे। यहां पहुंचकर स्वर्गीय साधराम यादव के परिवार से मुलाकात की और घटना पर दुख संवेदना प्रकट की।
इसके अलावा कवर्धा झण्डाकांड के पीड़ित युवक दुर्गेश देवांगन के घर पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की। प्रवीण तोगड़िया ने कवर्धा हत्याकांड की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में कराने की मांग की।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया आज बरसते पानी और बिजली गुल होने के बाद भी वे लालपुर गाँव पहुंचकर साधराम यादव के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना जाहिर की। वहीं पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि दुष्ट कृत्य करने वालों को जब बड़ी सजा नहीं मिलती है, तो उनकी हिम्मत बढ़ जाती है।
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि साधराम मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में होना चाहिए और तीन महीने के भीतर आरोपियों को फांसी की सजा मिल जाएगी तो दूसरा छत्तीसगढ़ में ऐसा गला काटने वाला पैदा नहीं होगा। सरकार ऐसा करें मेरा विश्वास है ऐसा जरूर करेगी, उन्होंने अभी कहा कि अब समय आ गया है। जिहादियों के आतंक से देश को मुक्त किया जाए।
बता दें इसके पहले आज प्रवीण तोगड़िया भिलाई पहुंचे थे। जहां उन्होंने भाजपा द्वारा अयोध्या में विशाल राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा और धारा 370 को खत्म किए जाने के साथ सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट के लागू होने पर खुशी ज़ाहिर की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन फैसलों का असर आगामी लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा।
इसका फायदा भाजपा को होगा। परिषद द्वारा पूरे देश में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया गया है। इससे धार्मिक जागरूकता के साथ हनुमान चालीसा केंद्रों के द्वारा ही विभिन्न परिस्थितियों में हिन्दुओं की सुरक्षा समृद्धि और सम्मान की चिंता किए जाने की बात भी कही।