BILASPUR. होली के दिन लोग त्योहार का आनंद ले रहे थे, वहीं कुछ बदमाश अपनी आदत से बाज नहीं आए। बाइक सवार युवक को रोकर शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर बदमाशों ने युवक को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। साथ ही उसकी बाइक को पेट्रोल डालकर जला दिया। मारपीट से घायल युवक किसी तरह से थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें, सरकण्डा के अशोक नगर में रहने वाले गणेश साहू किराने की दुकान पर काम करते है। होली के दिन वे अपने दोस्त समीर खान के साथ घूम रहे थे। शाम को वे अपने दोस्त को साथ लेकर होली खेने के लिए खमतराई गए हुए थे।

होली खेलने के बाद वे अपने घर लौट रहे थे। बाइक समीर चला रहा था। शाम पांच बजे के करीब वे डीएलएस कालेज के पास पहुंचे थे। इसी दौरान अशोक नगर में रहने वाले सागर साहू, शिव ध्रुव और उनके साथियों ने समीर को रोक लिया।

उन्होंने बातचीत करते हुए गणेश से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। रुपये देने से मना करने पर उन्होंने गणेश से मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट होते देख समीर बाइक छोड़कर भाग निकला।

युवकों ने गणेश को बाइक से उतारकर जान से मारने की धमकी दी। इस बीच एक युवक ने गणेश के बाइक के पेट्रोल पाइप को खींच दिया। बाइक को जलता छोड़कर युवक भाग निकले।

गणेश ने किसी तरह सरकण्डा थाने पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।

इस पर पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपित युवकों की तलाश शुरू कर दी है।




































