KOLKATA. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। वे बारासात (संदेशखाली के पास) में हुए नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के दौरान संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं को देखकर भावुक हो गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज में वहां पर अत्याचार हो रहा है।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दौरान पीएम ने कहा कि संदेशखाली में घोर पाप हुआ है। वहां जो कुछ भी हुआ उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा लेकिन वहां की टीएमसी सरकार को आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
TMC सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनहगार को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है, लेकिन पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से भी राज्य सरकार को झटका लगा है।
PM मोदी के मुताबिक TMC सरकार को अत्याचारी नेता पर भरोसा है लेकिन बंगाल की बहन-बेटियों पर भरोसा नहीं है। बंगाल की महिलाएं और देश की महिलाएं आक्रोश में हैं। महिलाओं का यह ज्वार सिर्फ संदेशखाली तक सीमित नहीं रहना वाला है।
मैं देख रहा हूं कि TMC के माफिया राज को खत्म करने के लिए बंगाल की नारी शक्ति निकल चुकी है। बंगाल की बहन-बेटियों की बुलंद आवाज सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही है।
PM ने आगे बताया कि तुष्टिकरण और तोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली टीएमसी सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती, जबकि दूसरी तरफ केंद्र की बीजेपी सरकार ने बलात्कार के मामले में फांसी तक का प्रावधान किया है। संकट के समय बहन-बेटी शिकायत कर सकें इसके लिए हेल्पलाइन बनाई है मगर टीएमसी सरकार इस व्यवस्था को लागू नहीं होने दे रही।
सब कह रहे हैं मोदी का परिवार हूं
कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने यह भी कहा कि जब भी मोदी को कोई भी कष्ट होता है तब यही माताएं-बहनें और बेटियां कवच बनकर मोदी की रक्षा के लिए खड़ी हो जाती हैं. आज हर देशवासी खुद को मोदी का परिवार कह रहा है। आज देश का हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान और बहन-बेटी कह रही है कि मैं मोदी का परिवार हूं।