RAIPUR. राजधानी रायपुर के विधानसभा इलाके में पुलिसकर्मी की पत्नी की मर्डर मिस्ट्री और उलझती जा रही है। आरोपी तीन दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस केस से जुड़े किसी भी फैक्ट पर जांच अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस के बड़े अफसर कर रहे हैं अभी जांच चल रही है और आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा। पुलिस की एक टीम को महाराष्ट्र और एक टीम को मध्य प्रदेश भेजे जाने की चर्चा है।
बता दें कि रायपुर की विधानसभा थाना पुलिस को मंगलवार 6 मार्च की देर रात सूचना मिली थी कि पुलिस कॉलोनी में एक फ्लैट में महिला की गला काटकर हत्या हो गई है। इस घटना की जानकारी पड़ोसियों को तब हुई जब मृतका जॉली सिंह ने पति का कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद पड़ोसियों ने घर जाकर देखा तो बाहर से ताला लटका हुआ था। पुलिस ताला तोड़कर जब घर के अंदर दाखिल हुई तो महिला की खून से सनी लाश जमीन पर पड़ी थी।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। मृतका के मोबाइल फोन में कुछ संदिग्ध नंबर मिले थे, उसमें से एक की लोकेशन रायपुर में ट्रेस होने के बाद मुंबई में मिली है। जिस वजह से पुलिस वहां जाकर दबिश दे रही है। इसके अलावा घटनास्थल से भी कुछ सुराग मिले हैं, जो अपराधी को पकड़ने में मददगार हो सकते हैं। पुलिस की एक टीम को मध्य प्रदेश भेजे जाने की भी चर्चा है।
इस मर्डर केस में अब तक वजह साफ नहीं हो पाया है। जॉली सिंह इंस्टाग्राम में काफी एक्टिव रहती थी। वह रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थी। पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है। इधर इस मामले में मृतका जॉली सिंह के पति शिशुपाल सिंह का कहना है कि जॉली से अंतिम बातचीत 12 जुलाई को हुई थी। 8 महीनों में न तो उसकी फोन पर जॉली से बातचीत हुई और न ही कभी मुलाकात हुई। शिशुपाल सिंह सुकमा CAF में पदस्थ है।