SUKMA. नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने सरकार से वार्ता को लेकर फिर से अपना बयान जारी किया है। माओवादी प्रवक्ता विकल्प ने जारी बयान में कहा है
कि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा लगातार बयान जारी कर रहे हैं कि वे माओवादियों के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं। लेकिन वे हमारी मांगों का सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं।
माओवादी प्रवक्ता विकल्प ने कहा है हाल ही में उन्होंने बीजापुर जिले के जांगला में भी इसी आशय का बयान जारी किया था। माओवादी प्रवक्ता ने कहा है परंतु वार्ता पर हमारे बयान का वे कोई सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं।
जिसे माओवादी प्रवक्ता ने दिग्भ्रमित करने की चाल नहीं तो और क्या है लिखा है। पूर्व में भी माओवादियों ने सरकार से वार्ता को लेकर अपने बयान में कुछ शर्तों के साथ वार्ता के लिए तैयार होने की बात कही थी।
इस बार फिर से माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर 6 माह तक सरकारी सशस्त्र बलों को बैरकों कैम्प तक सीमित रखने व नए कैम्प स्थापित न करने व झूठी मुठभेड़ों को बंद करने की माँग के साथ वार्ता के लिए सीधा जवाब माँगा है।
माओवादी प्रवक्ता ने अपने प्रेस नोट में लिखा है। यह सर्वविदित है की अनुकूल वातावरण के बिना कोई वार्ता संभव नहीं हो सकती है। अनुकूल वातावरण के लिए हमने सरकार के सामने कोई बहुत बड़ी माँग या कोई शर्त नहीं रखी है।
माओवादी प्रवक्ता ने कहा है हमने सिर्फ़ यह सुनिश्चित करने कहा है की मुठभेड़ों व क्रॉस फ़ायरिंग के नाम पर झूठी मुठभेड़ों में आदिवासियों की जघन्य हत्याएं बंद की जाएं। तमाम सशस्त्र बलों को 6 माह के लिए कैम्पों तक सीमित किया जाए और नए कैम्प स्थापित करना बंद किया जाए।