KONDAGAON. कांग्रेस पार्टी ने बस्तर लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री व विधायक कवासी लखमा को अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया है। प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद कवासी लखमा कोण्डागांव पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बस्तर में एक ही ठेकेदार है जिसे पहले भी 15 साल मंत्री बनाया और अभी भी उसे ही मंत्री बनाया गया। उसके सिटिंग सांसद भाई को पार्टी ने उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया?
बस्तर लोकसभा प्रत्याशी के रूप में उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद पूर्व मंत्री कवासी लखमा कोण्डागांव पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व मंत्री व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ स्थानीय कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
बैठक कोण्डागांव के एक निजी होटल के बंद कमरे में आयोजित की गई। जहां लोकसभा चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए गए। बताया जा रहा है कि, बैठक में लोकसभा चुनाव जीत के लिए कांग्रेस के वादे महिलाओं को एक लाख रुपए व अन्य मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुंचने की बात कही गई है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। हालांकि इसमें सिर्फ एक ही सीट के प्रत्याशी की घोषणा की गई है। हम आपको बता दें छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों की घोषणा पहले हो गई थी बचे हुए 5 सीटों पर नाम की घोषणा का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था लेकिन शनिवार की रात को aicc की तरफ से सिर्फ एक ही सीट पर प्रत्याशी की घोषणा की गई ।
कांग्रेस ने बस्तर लोकसभा सीट को लेकर प्रत्याशी की घोषणा की है। इसमें कद्दावर नेता कवासी लखमा को चुनावी मैदान में उतारा है लेकिन अभी भी 4 लोकसभा सीट जिसमें बिलासपुर रायगढ़ सरगुजा और कांकेर पर पेंच फंसा हुआ है ।
हालांकि कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि बहुत जल्दी इन चार सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी