NEW DELHI. मोबाइल कंपनियों में लगातार कंपटीशन चल रहा है। इसके लिए कंपनियां अपने यूजर्स को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगी हैं। इस बीच, Jio और Airtel यूजर्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, Jio अपने ग्राहकों को मुफ्त में कॉलर ट्यून बनाने का मौका दे रहा है। इसके अलावा Airtel ने भी ऐसा ऑफर दे रही है।
Jio यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर फ्री में Caller Tune सेट कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को आपको आसान प्रोसेस को करना होगा, जिसके बाद आपकी पसंद का गाना आपको कॉल करने वालों को सुनाई देगा।
आप ऐसे सेट कर सकते हैं अपना कॉलर ट्यून
- कॉलर ट्यून को सेट करने का सबसे आसान तरीका MyJio एप है।
- इसके लिए सबसे पहले MyJio प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें।
- अब एप को ओपन करें और म्यूजिक टैब पर जाएं।
- नए पेज पर चार टैब खुलेंगे- होम, जियो ट्यून्स, ब्राउज और माई लाइब्रेरी।
- जियो ट्यून्स को सिलेक्ट करने के बाद सॉन्ग टैब पर क्लिक करना है।
- अब आपको स्क्रीन के टॉप पर सर्च बार दिखाई देगा। यहां अपना फेवरेट ट्रैक सर्च करें। सॉन्ग पर क्लिक करें।
- प्रीव्यू सुनकर प्रोसेस को आगे बढ़ा सकते हैं। कुछ गाने मुफ्त हैं तो कुछ के लिए पैसे देने पड़ेंगे।
- अगर आपको फ्री में कॉलर ट्यून लगाना हैं तो फ्री वाले गाने को सिलेक्ट कर सेट जियोट्यून विकल्प पर क्लिक करें।
एयरटेल यूजर्स ऐसे चुनें कॉलर ट्यून
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से Wynk Music एप को डाउनलोड करना होगा।
- अब एप को ओपन करने के बाद अपनी भाषाएं चुननी होंगी।
- भाषाओं का चयन करने के बाद Done पर क्लिक करें।
- होम स्क्रीन में बॉटम पर एयरटेल हेलोट्यून्स का आइकन दिखाई देगा। यहां पर आप गाना सर्च कर सकते हैं।
- इसे कॉलर ट्यून के रूप में सेट करना चाहते हैं। कॉलर ट्यून लगाने के लिए कुछ सेकंड का एड आपको देखना होगा। वह देखने के बाद कॉलर ट्यून फ्री में सेट हो जाएगी।