BILASPUR. लोक सभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर नाराज कार्यकर्ता जगदीश कौशिक ने आमरण अनशन शुरू कर दी थी। कई नेताओं ने उन्हें मनाने का प्रयास भी किया लेकिन वे माने नहीं। दो दिन तक मान मनौव्वल के बाद आखिरकार जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने उन्हें मना लिया। शुक्रवार की सुबह जिला अध्यक्ष ने उन्हें जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।
बता दें, लोक सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने देवेन्द्र यादव को प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी घोषणा होने के बाद से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगदीश कौशिन ने विरोध किया और टिकट की दावेदारी के बाद भी बाहरी व्यक्ति को बिलासपुर के लिए प्रत्याशी बनाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अनशन शुरू कर दिया।
कांग्रेस भवन के बाहर अनशन पर बैठ गए थे। उन्हें कांग्रेस के विधायको व वरिष्ठ नेताओं को हर तरह से मनाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी। आखिरकार जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने उन्हें मना लिया।
जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने जगदीश कौशिक को मनाने का प्रयास पहले दिन से ही शुरू कर दिया था लेकिन वे मान नहीं रहे थे। इस दौरान मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया व कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भी उनको मनाने के लिए पहुंचे थे।
शुक्रवार की सुबह पत्नी व बच्चे भी समर्थन करने के लिए पहुंचे थे तभी विजय केशरवानी ने उनसे बात की और किसी तरह से उन्हें अनशन तोड़ने के लिए मनाया और जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।
प्रत्याशी देवेन्द्र यादव से की मुलाकात
अनशन तोड़ने के बाद जगदीश कौशिक को लोक सभा प्रत्याशी देवेन्द्र यादव से मुलाकात कराया गया। इस दौरान सभी नेताओं ने जगदीश कौशिक से मुलाकात की।
कांग्रेस भवन में प्रत्याशी देवेन्द्र यादव पहुंचे और सभी से मुलाकात भी की।