RAIPUR. छत्तीसगढ़ में एक बार फर हेल्थ विभाग में भर्ती होने जा रही है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत प्रदेश एवं जिला स्तर पर विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए चयनित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार और कौशल परीक्षण 6 मार्च से होगा।
इस भर्ती के लिए यह साक्षात्कार राज्य कार्यालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, तृतीय तल, स्वास्थ्य भवन, सेक्टर-19, नया रायपुर, अटल नगर में आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि एनएचएम में राज्य स्तर के 26 और जिला स्तर के 51 संविदा पदों के लिए पिछले साल सितंबर में वैकेंसी निकली थी।
इसके लिए दिसंबर में पात्र-अपात्र सूची जारी की गई थी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट www.cghealth.nic.in का अवलोकन कर सकते हैं। इसमें सभी तरह की जानकारी विस्तार से मिल जाएगी।
दूसरी ओर, NHM के तहत ही आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन के अंतर्गत विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती होगी। इनमें प्रोग्राम एसोसिएट, सीनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट आदि के कुल 8 पद शामिल हैं।
इसमें लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा और फिर साक्षात्कार तीन चरणों में चयन प्रक्रिया होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च तक है। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
NIT इन पदों के लिए निकली वैकेंसी
NIT एनआईटी रायपुर के विभिन्न विभागों में जूनियर और सीनियर रिसर्च फैलो के पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए वैकेंसी निकली है। जानकारी के मुताबिक बायोटेक्नॉलॉजी डिपार्टमेंट में सीनियर रिसर्च फैलो के 1 पोस्ट के लिए वैकेंसी जारी हुई है। इसके लिए वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
4 मार्च को सुबह 11 बजे से एनआईटी के बायोटेक्नॉलॉजी डिपार्टमेंट में इंटरव्यू आयोजित है। इसी तरह इंफॉर्मेशन टेक्नालॉजी डिपार्टमेंट में जूनियर रिसर्च फैलो के 1 पद के लिए भी आवेदन मंगाए गए हैं। 10 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। फॉर्म और पद से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनआईटी की वेबसाइट nitrr.ac.in का अवलोकन कर सकते हैं।