RAIPUR. डॉक्टरों के कई पदों पर भर्ती होने जा रही है। दरअसल, राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत राज्य आयुष सोसायटी कार्यालयों में जॉब करने का सुनहरा मौका मिला है। इन कार्यालयों में आयुष चिकित्सक, योग चिकित्सक, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर जैसे विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती होगी। इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
जानकारी के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुष, इंद्रावती भवन, तृतीय तल, ब्लॉक -1, अटल नगर नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ के पते पर आवेदन भेज सकते हैं। 5 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे। विभाग की वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर फॉर्म उपलब्ध है।
बता दें कि राज्य आयुष सोसायटी कार्यालयों में कुल 173 पदों पर भर्ती होगी। इनमें आयुष चिकित्सक (पोस्ट ग्रेजुएट) के 28 पद, आयुष चिकित्सक (ग्रेजुएट) के 20 पद, योग चिकित्सक के 36 पद, फार्मासिस्ट के 52 पद, पंचकर्म थेरेपिस्ट के 3 पद, मल्टीपर्पस वर्कर के 12 पद, हॉस्पीटल एडमिनिस्ट्रेटर के 1 पद, डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर के 5 पद, मॉनिटरिंग एंड इवैल्युएशन कंसल्टेंट के 5 पद, डाटा एसोसिएट के 5 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर 5 और डाटा एंट्री ऑपरेटर (एसपीएमयू) के 1 पद शामिल हैं।
दरअसल, आयुष चिकित्सक के तहत आयुष, होम्योपैथी और यूनानी तीनों के लिए अलग-अलग पद हैं। इसी तरह फार्मासिस्ट के लिए भी तीनों के पद शामिल हैं। इसकी विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के साथ ही सरकारी दफ्तरों में भर्ती शुरू हो गई है।
सीयूईटी पीजी के लिए 11 मार्च से परीक्षा होगी
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी) पीजी-2024 के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यह परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च तक होगी। इसके लिए प्रवेश पत्र 7 मार्च को जारी होंगे। सीयूईटी पीजी के लिए पिछले दिनों आवेदन मंगाए गए थे। इस परीक्षा के लिए करीब 4 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर समेत देश के कुल 219 यूनिवर्सिटी में संचालित पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए सीयूईटी का आयोजन किया जा रहा है।