GARIYABAND. निर्वाचन कार्यालय के द्वारा आज एक अनोखी पहल करते हुए प्रलोभन मुक्त मतदान को लेकर पुलिस ग्राउंड में प्रलोभन का होलिका दहन किया गया ।
कल के होली का त्यौहार को देखते हुए जिला प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग ने आम मतदाताओं के बीच जनजागृति लाने के उद्देश्य से प्रलोभन मुक्त मतदान का संदेश आम जनों को दिया।
इन दिनों लगातार मतदान मे प्रलोभन जुड़ता जा रहा है और निर्वाचन आयोग लगातार प्रलोभन मुक्त मतदान के लिए प्रयास करता रहा है। जिसके लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिलाधीश ने एक नई पहल करते हुए नगर के मध्य पुलिस ग्राउंड में मतदान में प्रलोभन का होलिका दहन करने का निश्चय किया ।
निकट भविष्य में होली है और इसी होली की तरह प्रलोभन की भी होलिका दहन के साथ जला दिया जाए और निष्पक्ष स्वतंत्र और भय मुक्त चुनाव कराने के एक संदेश दिया ।
इसी कड़ी में आज पुलिस ग्राउंड में एक लघु नाटक का आयोजन करते हुए बतलाया गया कि प्रलोभन से दिए गए मतदान के बाद जनप्रतिनिधि किस तरह उन्हें ठगते हैं।
इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रलोभन कि होली रची गई थी। जिसमें नव मतदाताओं ने इस प्रलोभन युक्त होली का दहन किया, जिसमें दिए जाने वाले विभिन्न प्रलोभनों का भी उल्लेख किया गया था।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी( जिलाधीश )के साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर के सभ्रान्त नागरिक, ग्रामीण जन एवं महिला स्वा. सहायता समूह के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।