TEC NEWS. फोन पर बेकार की काल से लगभग सभी लोग परेशान रहते हैं। स्पैम काल भी काफी तेजी से बढ़ रही है। अंतरराष्ट्रीय नंबरों से धोखाधड़ी वाली कालें भी तेजी से बढ़ रही है। ये धोखाधड़ी वाली कालें अलग-अलग देशों से आती हैं। कई यूजर्स ने इस नए घोटाले का शिकार होने घटनाएं होती रहती हैं। जिससे प्राइवेसी और सिक्योरिटी से जुड़ी चिंताएं उत्पन्न होती रहती है।
जब अंतरराष्ट्रीय नंबरों से स्कैम काल की बात आती है, तो काल करने वाले हैकर्स अक्सर आपको पर्सनल जानकारी शेयर करने या घोटालों में भाग लेने और धोखा देने के लिए अलग-अलग तरकीबों का इस्तेमाल करते हैं। हैकर का मकसद आपके पर्सनल डेटा, फाइनेंशियल डिटेल या दूसरी गोपनीय जानकारी तक पहुंच प्राप्त करना होता है।
अनजान नंबरों से आने वाली काल की परेशानी से बचने का एक आसान उपाय है। एंड्रायड और आईओएस दोनों सिस्टम ऐसी सुविधाएं प्रदान करते हैं जो यूजर्स को उन नंबरों से सभी काल को ब्लाक करने की अनुमति देते हैं, जिन्हें वे नहीं पहचानते हैं।
एंड्रायड पर करें ब्लाक अनजान काल
इसके लिए सबसे पहले आपको फोन एप पर जाना होगा। इसके बाद स्क्रीन के टाप राइट पर तीन डाल मिलेगा। इसके बाद आपको सेटिंग सलेक्ट करना होगा। अब काल सेटिंग्स पर जाएं। फिर ब्लाक नंबर्स पर टैप करें। अब अननोन के सामने बने टागल को आन कर दें।
आईफोन वाले भी अपनाएं ये तरीका
इसके लिए फोन में सेटिंग्स एप खोल लें और फिर फोन पर टैप करें। इसके बाद स्क्रोल डाउन करें और फिर साइलेंस अननोन कालर पर जाएं। स्विच टागल को आन कर दें।
जब आप साइलेंस अननोन कालर्स को आन कर देंगे तो इसके बाद उन फोन नंबर से काल नहीं आ पाएगी जो आपके कांटेक्ट में सेव नहीं होगा। हालांकि ये काल आपको रिसेंट लिस्ट में दिख जाएगी, लेकिन इसके लिए आपको फोन पर रिंग नहीं आएगी।
इसके अलावा थर्ड-पार्टी एप्स का भी इस्तेमाल कर अनजान काल को ब्लाक कर सकते हैं।