BILASPUR. जमीन खरीदी-बिक्री के दौरान सावधानी बहुत जरूरी है। कई ऐसे मामले सामने आ रहे है। जिसमें दूसरे की जमीन का सौदा कर ठग धोखाधड़ी कर रहे है। ऐसा ही एक मामला कोनी थाना क्षेत्र में आया है। जहां पर महिला को दूसरे की जमीन को अपना बताकर सौदा किया गया। सौदा करने के बाद 35 लाख रुपये एडवांस ले लिए। बाद में रजिस्ट्री नहीं होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज की।
बता दें, भिलाई में रहने वाली महिला की जमीन को बेचने को अपना बताकर दूर के रिश्तेदार ने 35 लाख रुपये एडवांस ले लिया। राजबीर कौर ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी और मां के नाम कोनी में सर्वेश्वरी आश्रम के पास 31 डिसमिल जमीन है।
उनके दूर के रिश्तेदार सुखविंदर सिंह सैनी ने जमीन को बेचने के लिए रिव्हर व्यू कालोनी में रहने वाले आशीष सिंह के पास एक करोड़ 15 लाख रुपये में बेचने का सौदा कर लिया। उसने आशीष सिंह से अलग-अलग 35 लाख रुपये एडवांस भी ले लिए।
इसकी जानकारी मां-बेटी को नहीं थी। इधर जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने पर आशीष ने मामला न्यायालय में लगाया। इसके बाद मां-बेटी को इस सौदे की जानकारी हुई।
महिला ने पूरे मामले की शिकायत कोनी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जमीन खरीदी-बिक्री में सावधान रहें
जमीन खरीदी-बिक्री के दौरान ग्राहक को बहुत ज्यादा सावधान रहना चाहिए। आजकल खरीदी-बिक्री के नाम पर बहुत से मामले सामने आ रहे है। जहां पर लोगों से पैसे तो ले लेते है और बाद में पता चलता है कि जो जमीन का सौदा किया गया है वह किसी और की है।
ठग व धोखाधड़ी करने वाले नकली कागज व कई तरह से लोगों को अपने झांसे में लेते है। फिर नकद या कैश ट्रांसफर कराते है। जमीन के सौदे के दौरान पूरी तरह से छानबीन करने के बाद पुष्टि हो जाने पर ही आगे कदम बढ़ाए।