BILASPUR. सरकण्डा क्षेत्र में रहने वाले कांट्रेक्टर को जमीन के धंधे में फायदे का लालच देकर 25 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अब कांट्रेक्टर को मूलधन वापस करने के लिए घूमाया जा रहा हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत सरकण्डा थाने में की है। पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर ली है।
बता दें, सरकण्डा क्षेत्र के बिजौर में रहने वाले रजनीश तिवारी कांट्रेक्टर है। उनकी पहचान सरकण्डा में रहने वाले देवर्षि बाजपेयी उम्र 23 वर्ष से थी। उसने कांट्रेक्टर को खमतराई स्थित दो एकड़ जमीन की प्लाटिंग करने के लिए 25 लाख रुपये मांगे।
इसमें होने वाले मुनाफे से 25 लाख रुपयेऔर मूलधन को छह महीने में वापस करने की बात कही। मुनाफा नहीं होने पर छह प्लाट कांट्रेक्टर के नाम पर रजिस्ट्री करा देने का आश्वासन दिया।
युवक की बातों में आकर कांट्रेक्टर ने देवर्षि को जनवरी 2023 में आटीजीएस के माध्यम से रूपये दे दिए। इसके साल भर बाद भी युवक ने कांट्रेक्टर को रुपये वापस नहीं किए।
रुपये नहीं मिलने पर उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री कराने कहा। इसमें भी वह टालमटोल करने लगा। कांट्रेक्टर ने घटना की शिकायत सरकण्डा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
बढ़ रहे धोखाधड़ी के मामले
पुलिस के द्वारा हमेशा से ही लोगों को सतर्क रहने के लिए अभियान चलाया जाता है। साथ ही सोशल मीडिया सहित अलग-अलग माध्यम से लोगों को धोखाधड़ी से बचने कहा जाता है।
लेकिन लगातार लोग किसी पर भी विश्वास कर धोखाधड़ी का शिकार हो जाते है।