BILASPUR. कटनी रेल खंड क्षेत्र के यात्रियों को रेल प्रशासन ने तोहफा दिया है। अब जैतहरी, नौरोजाबाद व वेंकटनगर तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए चार एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव देने का निर्णय लिया गया है।
बता दें, कटनी रेल खंड पर चलने वाली चार प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों को ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। इसमें जैतहरी, नौरोजाबाद व वेंकटनगर तक सफर करने वाले यात्रियों को यात्रा में सहोलियत होगी।
रेल प्रशासन ने एक साथ चार ट्रेनों को ठहराव देने के निर्णय के साथ ही अप व डाउन दिशा से गुजरते समय ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान की जानकारी भी जारी कर दी गई है।
टिकट आरक्षण केन्द्र में भी अपडेट
इस निर्णय के साथ ही रेलवे टिकट आरक्षण केन्द्रों के सिस्टम में भी इस सुविधा को अपडेट कर दिया गया है, ताकि यात्री आसानी से रिजर्वेशन करा सकें।
इन ट्रेनों को दिया है ठहराव
उत्कल एक्सप्रेस अब जैतहरी व नौरोजाबाद स्टेशन में ठहरेगी। अब तक इस ट्रेन का स्टापेज नहीं था, जिसके चलते यात्रियों के आगे या पीछे के उन स्टेशनों में उतरना पड़ता था। दूसरी ट्रेन बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस है।
यह ट्रेन भी जैतहरी व वेंकटनगर स्टेशन और रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस नौरोजाबाद स्टेशन में ठहरा करेगी। यह सुविधा दोनों दिशा से गुजरते समय मिलेगी। अभी तक यात्री इस सुविधा से वंचित थे। लेकिन लगातार प्रशासन के सामने मांग रखी जा रही थी। अब मांग पर प्रशासन ने निर्णय लिया है।
ट्रेनों का समय
पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस चार मार्च से व योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस पांच र्मा से बिलासपुर रेल मंडल के जैतहरी व नौरोजाबाद स्टेशन में ठहरेगी। पुरी से योगनगरी ऋषिकेष जाने वाली ट्रेन जैतहरी स्टेशन में 16.44 बजे पहुंचेगी व 16.45 बजे रवाना होगी।
इस तरह नौरोजाबाद में 18.52 बजे पहुंचकर 18.53 बजे छूटेगी। वापसी में यह ट्रेन जैतहरी 6.16 बजे पहुंचकर 6.17 बजे छूटेगी। नौरोजाबाद में 4.03 बजे पहुंचकर 4.04 बजे छूटेगी।
पुनः परिचालन होने के शुरू होने के बाद बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस वेंकटनगर स्टेशन में रात 12.29 बजे और जैतहरी में 12.39 बजे पहुंचेगी। वापसी में भोपाल एक्सप्रेस जैतहरी स्टेशन 12.30 बजे वेंकटनगर पहुंचेगी। बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस अभी रद्द है।
पुनः परिचालन के बाद वेंकटनगर स्टेश्ज्ञन 21.47 बजे पहुंचेगी व 21.48 बजे छूटेगी। वापसी में स्टेशन 5.29 बजे पहुंचेगी व 5.30 बजे छूटेगी।