TEC NEWS. मोबाइल में अक्सर ही मार्केटिंग के मैसेज आते है। लेकिन अब काफी सारी भारतीय कंपनियां अब अपने प्रमोशनल मैसेज व्हाट्सअप के जरिए यूजर्स को भेजती है। ये व्हाट्सअप बिजनेस के तहत कंपनियों के बनी प्रोफाइल्स होती हैं, जो यूजर्स के इनबाॅक्स काफी भरे-भरे से लगते हैं और इससे काफी नोटिफिकेशन्स भी उन्हें मिलते हैं। इसके साथ ही सरकार कंपनियों द्वारा स्पैमिंग से निपटने के लिए सख्त नियम लागू करने के लिए कदम उठा रही है।
कंपनियां तेजी से कम्युनिकेशन के वर्सेटाइल प्लेटफार्म के तौर पर व्हाट्सअप की ओर रूख कर रही है। कंपनियां इसके जरिए टिकट कंफर्मेशन, ट्रांजेक्शन अपडेट्स और प्रमोशनल कैंपेन यूजर्स को भेजती है।
व्हाट्सअप की ओर से भी यूजर्स को इसे कंट्रोल करने के लिए आप्शन दिए जाते है। ऐसे में यूजर्स की बिना मर्जी के कंपनियां उनसे चैट नही कर सकती।
काफी लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं रहती है। अगर आप किसी चैट में इन मैसेज को रोकना चाह रहे हैं तो इसका तरीका हम यहां आपको बताने जा रहे है।
इस तरह से रोक सकते है अनवांटेड मैसेज
किसी बिजनेस से मैसेज मिलने पर यूजर्स को तीन इंटरैक्शन आप्शन आफ किए जाते है।
ब्लाॅक इस एक्शन से बिजनेस ब्लाॅक्ड काॅन्टैक्ट लिस्ट में एड हो जाता है। एक बार ब्लाॅक हो जाने के बाद बिजनेस यूजर को सीधे मैसेज नहीं कर सकते।
यदि यूजर्स को लगता है कि कोई बिजनेस व्हाट्सअप बिजनेस मैसेजिंग पाॅलिसी का उल्लंघन कर रहा है तो उनके पास इन्हें रिपोर्ट करने का आप्शन होता है।यूजर्स बिजनेस के साथ बातचीत जारी रखने के लिए इस आप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।
साथ ही ये भी बता दें कि कुछ बिजनेस चैट इंटरफेस के अंदर ही मार्केटिंग मैसेज न रिसीव करने के लिए आप्शन सेलेक्ट करने की च्वाइस भी दे सकते है। यूजर्स को ओपीटी आउट आफ मार्केटिंग मैसेज नाम का ये आप्शन चैट में मिल जाएगा।
इस आप्शन को सलेक्ट करते ही बिजनेस को ये नोटिफिकेशन चला जाएगा कि आप मार्केटिंग मैसेज नहीं रिसीव कना चाहते और आपका नाम मार्केटिंग डिस्ट्रीब्यूशन लिस्ट से हटा दिया जाए। अगर ये फीचर मौजूद न हो तो आपको चैट की सेटिंग्स में भी यूजर्स को ब्लाक करने के बाद आप भी बिजनेस को मैसेज नहीं भेज पाएंगे।