RAIPUR. लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल बज गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे।
पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा। जबकि वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
वहीं, छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को चुनाव होंगे। 19 अप्रैल को एक सीट यानी नक्सल प्रभावित बस्तर में मतदान होंगे।
26 अप्रैल को तीन सीटों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद सीट पर मतदान होंगे। वहीं, 7 मई को सरगुजा, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, दुर्ग व रायपुर में मतदान होगा।
गौरतबल है कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। इनमें से सामान्य वर्ग के लिए 06, एसटी के लिए 04 और एससी वर्ग के लिए 1 सीट आरक्षित है।
प्रदेश में वोटिंग के लिए 24 हजार 109 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी पिछले वर्ष की तरह 2024 में तीन चरणों में चुनाव होंगे। इस दौरान पहले, दूसरे और तीसरे चरण में मतदान होंगे। 2019 में छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव हुए थे।
2019 में BJP जीती थी 9 सीटें
बता दें कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, राजनांदगांव, बस्तर, कांकेर, सरगुजा सीट शामिल है। इसके लिए पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जिसमें भाजपा ने 11 तो कांग्रेस ने 6 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है। बता दें कि वर्तमान में भाजपा के पास 9 और कांग्रेस के पास 2 सीटें हैं।