WHATSAPP SPAM CALL. व्हाट्सएप पर फर्जी काल और मैसेज से कई लोग परेशान हैं। साइबर ठग कभी बैंक तो कभी सरकारी कर्मचारी बनकर मासूम लोगों को फेक व्हाट्सएप काल करते है। अगर आप भी इस चीज से परेशान हैं, तो इसकी आनलाइन शिकायत कर सकते हैं। इससे सरकार पोर्टल Chakshu मदद करेगा।
दुनिया में दो अरब से भी ज्यादा लोग व्हाट्सएप चलाते हैं। भारत में भी इसके इस्तेमाल करने वालों की संख्या करोड़ों में है। फैमिली और फ्रेंड्स के साथ जुड़ने का यह एक अहम जरिया बन गया है। हालांकि, व्हाट्सएप की फर्जी काल और मैसेज ने कई लोगों की नींद उड़ा रखी है।
आए दिन साइबर क्रिमिनल्स नकली सरकारी आफिसर बनकर लोगों के पास व्हाट्सएप काल करते हैं आप चाहे तो व्हाट्सएप पर फर्जी काल या मैसेज करने वाले इन क्रिमिनल्स को जेल भिजवा करते है।
व्हाट्सएप पर फर्जी काल और मैसेज के मामले लगातार बढ़ रहे हैं इसकी वजह से कई बार लोगों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ जाता है। कभी बैंक अधिकारी तो कभी सरकारी अधिकारी बन फर्जी काल के माध्यम से मासूम लोगों को फंसाया जाता है। इन सब चीजों से निपटने में एक सरकारी पोर्टल मदद करेगा।
ऐसे करेगा Chakshu मदद
अगर आपको लगता है कि किसी ने आपके पास फर्जी व्हाट्सएप काल या मैसेज किया है तो उसकी आनलाइन शिकायत की जा सकती है। टेलीकाम डिपार्टमेंट ने साइबर फ्राड से निपटने के लिए एक सरकारी पोर्टल Chakshu शुरू किया है यह पहले से चल रहे संचार साथी पोर्टल का ही एक हिस्सा है। चक्षु पर जाकर आप फ्राड काल और मैसेज की शिकायत कर सकते है।
चक्षु एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां संदिग्ध फ्राड मैसेज या काल या व्हाट्सएप पर आने वाली फर्जी काल और मैसेज की शिकायत दर्ज कर सकते हैं यह पोर्ट साइबर क्राइम, फाइनेंशियल फ्राड या पहचान बदलकर फ्राड करने की नीयत से किए जाने वाले काल और मैसेज पर लगाम लगाता है।
साइबर क्रिमिनिल्स कई तरह के फ्राड के लिए फर्जी व्हाट्सएप काल और मैसेज का सहारा लेते हैं। इनमें बैंक अकाउंट, पेमेंट वालेट, सिम, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, केवाईसी अपडेट, एक्सपायरी डीएक्टिवेशन, सरकारी अधिकारी या जानकार बनकर कांटेक्ट करना, सैक्सटाॅर्शन आदि के लिए किए जाने वाले स्पैम काल और मैसेज शामिल है।