JAGDALPUR. घोटालों में फॅसे हुए नेता दीपक बैज ने चुनाव हारने के डर से पलायन किया। यह बात भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप ने कहा है। उन्होंने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पर चुनाव से पहले पैसे बांटने के मामले को लेकर सवाल उठाए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप ने कहा है कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा हार मान चुके हैं। उनके खिलाफ पहले ही आबकारी घोटाले और कई अन्य गंभीर घोटाले के मामले चल रहे हैं । ऐसे में अब पैसे बांटकर भी चुनाव जीतना चाहते हैं। लेकिन बस्तर की जनता ने अब कांग्रेस से मुंह फेर लिया है।
महेश कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्मांतरण के मुद्दे पर स्पष्ट है कि स्थानीय समुदाय का धर्मांतरण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी पर धर्मांतरण के मुद्दे को हवा देने का आरोप लगा रही है। जबकि यह मुद्दा स्थानीय समुदाय का है और लोकसभा चुनाव के बाद इस पर भारतीय जनता पार्टी सरकार कानून लाने जा रही है।
उन्होंने कहा कि बस्तर में विकास के कई महत्वपूर्ण काम जिसमें रेलवे और रोजगार के दूसरे साधनों से जुड़े काम अधूरे हैं। उन्हें करने की कोशिश की जाएगी उन्होंने पूर्व सांसद दीपक बैज पर भी निशाना साधा और कहा कि चुनाव से पहले हारने के डर से उन्होंने पलायन किया महेश कश्यप ने कहा कि भाजपा यह चुनाव बड़े अंतर से जीतेगी। बता दें कि महेश कश्यप ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है।