RAIPUR. छत्तीसगढ़ में परीक्षा का सीजन चल रहा है। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षाओं की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस बीच, छत्तीसगढ़ पात्रता परीक्षा (SET) की तारीख तय हो गई है। व्यापमं से यह परीक्षा 7 जुलाई का आयोजित की जाएगी।
प्रदेश में इस बार भी सेट 19 विषयों के लिए होगी। इसमें कोई नया विषय शामिल नहीं किया गया है। पिछली बार सितंबर 2019 में यह परीक्षा हुई थी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 13 मई से शुरू होगी। करीब पांच साल बाद हो रही इस परीक्षा में मैनेजमेंट, जर्नलिज्म जैसे नए विषय शामिल नहीं होंगे।
इससे नाराज छात्रों का का कहना है कि राज्य के विवि व कॉलेजों में कई विषयों में पीजी की पढ़ाई हो रही है। इस बार उम्मीद थी कि नए विषयों को सेट में जोड़ा जाएगा, लेकिन प्रस्ताव में इनको शामिल ही नहीं किया गया।
छत्तीसगढ़ बनने के बााद यह परीक्षा पांचवीं बार हो रही है। पहली परीक्षा वर्ष 2013 में हुई थी। इसके बाद 2017, 2018 और 2019 में सेट हुआ था। अब जुलाई 2024 में यह परीक्षा होगी। इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग से विज्ञापन जारी किया जा रहा है। इसके बाद फिर सेट को लेकर व्यापमं से सूचना जारी होगी।
बता दें कि पिछली बार की राज्य पात्रता परीक्षा के लिए व्यापमं को 56712 फार्म मिले थे। इनमें से 43256 परीक्षा में शामिल हुए। इसमें से करीब दो हजार अभ्यर्थी क्वालिफाई हुए थे। गौरतलब है कि विवि व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए नेट, सेट या पीएचडी जरूरी है।
प्रदेश के कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होगी। इसे लेकर भी तैयारी की जा रही है। इस तरह से सेट क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों को असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।