RAIPUR. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) होने वाली है। CGTET 23 जून को आयोजित की जाएगी। इसके लिए 7 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, प्रदेश में अब तक 7 बार यह परीक्षा हो चुकी है। पहली बार वर्ष 2011 में आयोजित की गई थी, अब आठवीं बार परीक्षा लेने की तैयारी है।
जानकारी के मुताबिक इस बार TET में बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार बीएड डिग्रीधारियों को प्राइमरी की TET के लिए अमान्य किया गया है।
यह परीक्षा कुल 150 अंकों के लिए होगी। इसमें क्वालिफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत यानी 90 नंबर लाना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के लिए 50 फीसदी यानी 75 नंबर जरूरी है।
CTET परीक्षा 7 जुलाई को होगी
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए भी आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर के अलावा अन्य जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल निर्धारित की गई है। सीटेट की परीक्षा हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा 20 अलग-अलग भाषाओं में होगी। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध है।
CGTET के लिए ऐसे करें आवेदन
-इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंटरनेट साइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर जाकर अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना चाहते हैं।
-सबसे पहले एक सटीक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सहित कुछ सरल विवरण प्रदान करके खुद को साइन अप करना चाहिए।
-पंजीकरण पूरा होने की सफलता के बाद, आवेदकों को लॉगिन क्रेडेंशियल भेजा जाएगा।
-इसका उपयोग करके, उम्मीदवार आवेदन पत्र तक पहुंच सकते हैं और उसे भर सकते हैं।
-आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक सटीक जानकारी के साथ भरें और विनिर्देशों के अनुसार वर्तमान पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर जोड़ें।
-लागू शुल्क जमा करें और लेन-देन की जानकारी कॉपी करें
-फॉर्म जमा करने से पहले एक बार विवरण सत्यापित कर लें।
-भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट प्राप्त कर लें