BILASPUR. तखतपुर के जोरापारा में गुरूवार की सुबह बस एजेंट की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली है। उसका मोबाइल गांव के ही अन्य व्यक्ति के पास मिला है। इसकी जानकारी लगते ही स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही स्वजनों ने मांग पर पुलिस ने एक्सपर्ट से पीएम कराने का आश्वसन दिया है। शव को सिम्स भेजा गया।
बता दें, तखतपुर क्षेत्र के ग्राम बेलसरी में रहने वाली सरस्वती खांडेकर ने बताया कि उनका बेटा योगेश खांडेकर जिसकी उम्र 18 वर्ष थी। बस एजेंट का काम करता था।
बुधवार को वह काम पर निकला था। इसके बाद घर नहीं आया। रात को स्वजन उसे खोज रहे थे।
सुबह कुछ लोगों ने योगेश की लाश जोरापारा में एक शेड के पाइप से लटके हुए देखा। इसकी जानकारी होने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
घटना की जानकारी स्वजनों को दी गई। इस दौरान योगेश का मोबाइल उसके पास नहीं मिला। पुलिस ने योगेश के नंबर पर काल किया तो मोबाइल सड़क पर पड़ा था। जिसे उठा लिया गया।
इसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए जांच की मांग की। इस बीच पुलिस ने शव का पीएम कराया। स्वजनों ने एक्सपर्ट से पीएम की मांग करते हुए शव लेकर थाने आ गए।
जहां पर अधिकारियों ने स्वजनों को समझाया और साथ ही सिम्स में एक्सपर्ट से पीएम कराने का आश्वासन दिया। शुक्रवार को सिम्स में पीएम कराया गया।
शार्ट पीएम में फांसी की पुष्टि
तखतपुर में डाक्टरों ने शव का शार्ट पीएम किया। डाक्टरों ने शार्ट पीएम पुलिस को सौंप दी थी। जिसमें फांसी लगाने की पुष्टि हुई।
लेकिन परिजनों के मांग पर दोबारा पीएम सिम्स में करने के लिए कहा गया। वहीं वहां पर पीएम की वीडियो रिकार्डिंग भी की गई।