BILASPUR. लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में तैयारी शुरू हो चुकी है। बीजेपी ने 11 प्रत्याशियों के नाम भी घोषित कर दिए है। इसके बाद से ही प्रचार की तैयारी की रणनीति बनाने में भी जुट गए है। वहीं भाजपा की बैठक में चुनाव प्रचार का जिम्मा विधायक अमर अग्रवाल ने संभाला है। इसके साथ ही प्रचार के विषय में चर्चा की। लोक सभा चुनाव में प्रत्याशि तोखन साहू के पक्ष में प्रचार का कार्य करने चर्चा की।
बता दें, बीजेपी के बिलासपुर जिले से सांसद प्रत्याशी तोखन साहू को बनाया गया है। चुनाव की तारीख अभी तय नहीं हुई है लेकिन जल्द ही तारीख तय हो जाएगी।
ऐसे में बीजेपी अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने प्रचार की रणनीति बना रही है। भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता व पदाधिकारी पहुंचे। सभी ने चुनाव के प्रचार की रणनीति पर बात की।
प्रत्याशी ने कहा मैं एक कार्यकर्ता हूं
बैठक में पहुंचे बीजेपी के सांसद प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा कि बीजेपी का मैं एक कार्यकर्ता हूं और मुझे चुनाव के लिए प्रत्याशी के तौर पर चुना जाना बहुत बड़ी बात है।
बीजेपी में प्रत्येक कार्यकर्ता का महत्व है। इसका उदाहरण मैं खुद हूं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी की तारीफ करते हुए कार्यकताओं का उत्साह बढ़ाया।
14 से 22 मार्च तक विधानसभा स्तर पर प्रचार
विधायक अमर अग्रवाल ने कार्यकताओं को चुनाव प्रचार से संबंधित जानकारी दी। गतिविधियों के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि 14 से 22 मार्च तक विधानसभा स्तर पर प्रचार किया जाएगा। बूथ स्तर से प्रदेश स्तर तक एक ही दिन 14 मार्च को सभी कार्यकर्ताटों को लाभार्थी संपर्क अभियान में शामिल होना है।
हर तरह से जुड़ना होगा मतदाताओं से
मतदाताओं से जुड़ने के लिए जनसंपर्क तो करेंगे ही साथ ही सोशल मीडिया व अन्य संचार माध्यमों से भी प्रचार करने के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही बीजेपी की ओर से आईटी सेल बनाकर प्रत्याशी के जीत के लिए अभियान चलाने की बात कहीं गई।