RAIPUR. लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग अभियान शुरू किया है । इस अभियान के तहत चुनाव के लिए बीजेपी नमो एप के जरिए कार्यकर्ता और आम लोगों से चंदा ले रही है। बीजेपी के अभियान में छत्तीसगढ़ में प्रदेश में कार्यकर्ता बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ने इसे चुनावी प्रपंच बताया है ।
पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने डोनेशन फॉर नेशन बिल्डिंग अभियान का शुभारंभ किया है । इस अभियान के तहत पीएम मोदी ने पार्टी फंड में दो हजार रुपए का चंदा दिया है।
साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता और आम जनता से भी सहयोग की अपील की है। छत्तीसगढ़ में भी इस अभियान का असर दिख रहा है।
सीएम विष्णु देव साय,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव,डिप्टी सीएम अरुण साव,समेत सरकार और संगठन के लोगों ने अभियान के तहत चंदा दिया है।
इस पर कांग्रेस ने कहा कि जनता की सहानुभूति लेने के लिए बीजेपी इस तरह का प्रपंच कर रही है । जिस पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भाजपा देश के लिए राजनीति करती है।
भारतीय जनता पार्टी ने देश का चौमुखी विकास किया है,मान बढ़ाया है । इसलिए देश को आगे बढ़ाने के लिए लोगों से सहयोग ले रही है ।
चुनाव के पहले सभी राजनीतिक दल फंड जुटाने इस तरह के अभियान चलाते रहे हैं । इसके पहले कांग्रेस ने भी डोनेट फॉर देश अभियान चलाया था।
पार्टी क्राउड फंडिंग के जरिए ही प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए राशि मुहैया कराती है। हालाकि जब जब चुनावी फंडिंग पर अभियान चलाया जाता है तो इसे लेकर दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर तंज भी कसती है ।