MUMBAI. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। श्वेता के बर्थडे पर उनके घर पर ही पार्टी रखी गई थी, जिसमें कुछ बॉलीवुड सेलेब्स और उनके खास दोस्त शामिल हुए थे। बेटी श्वेता के 50वें जन्मदिन पर पिता अमिताभ बच्चन इमोशनल हो गए. बिग बी ने बेटी के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है। इसके साथ ही बताया कि कैसे घर पर श्वेता का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बेटी श्वेता नंदा को बर्थडे विश किया। साथ ही उन्होंने सैयद कबीरुद्दीन को भी बर्थडे विश किया था जिनका जन्मदिन 19 मार्च को है। श्वेता के बर्थडे पर बिग बी इमोशनल हो गए और उन्होंने पुरानी यादें ताजा कीं।
अमिताभ बच्चन ने अपने पहले बच्चे श्वेता को प्रतीक्षा में लाने के बारे में लिखा। उन्होंने लिखा- जब वो अपने घर प्रतीक्षा में पहली बार आए थे तब श्वेता मुश्किल से 2 साल की थीं और अभिषेक कुछ महीनों के थे।
बिग बी ने आगे बताया कि सभी बच्चों को एक साथ एक टेबिल पर देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई। उन्होंने बताया- उनके बच्चे और पोते-पोतियां सभी कल शाम (17 मार्च को) एक साथ थे. इसे देखकर अमिताभ बच्चन इमोशनल हो गए और उन्होंने लिखा- परिवार सबसे बड़ा बंधन है. प्यार, एकजुटता और एक-दूसरे की खुशियों का.. यह हमेशा कायम रहे।
अमिताभ बच्चन हर रविवार को अपने घर से बाहर आकर फैंस से मिलते हैं। इस बार भी वो घर के बाहर आकर फैंस से मिले। इस बार उनके साथ अभिषेक बच्चन भी थी। बिग बी ने सोशल मीडिया फैंस से रविवार को मिलने की फोटोज शेयर की हैं।
बता दें बिग बी जल्द ही प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ कल्कि 2989 एडी में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो द इंटर्न रीमेक और आंखें 2 में नजर आएंगे। इसके अलावा भी अमिताभ बच्चन के पास काफी प्रोजेक्ट्स हैं।