BHILAI. छत्तीसगढ़ सहित देशभर में इस्पात नगरी के नाम से विख्यात भिलाई का प्रेस क्लब चुनाव काफी रोचक हो गया है। 103 मतदाताओं वाले न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव, कार्यालय सचिव, कोषाध्यक्ष जैसे पदों पर सीधी टक्कर है। प्रेस क्लब का यह चुनाव लोकसभा और विधानसभा चुनाव से कतई कम नहीं है। मतदाताओं को साधने प्रत्याशी और उनके समर्थक कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। सुबह से रात तक एक-दूसरे को पटखनी देने रणनीति बनाई जा रही है।
बता दें कि प्रेस क्लब का चुनाव 9 मार्च हो 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होना है। इसके बाद मतों की गिनती होगी और इसी दिन परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी। सभी पदों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हर प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने एटी-चोटी का चोर लगा रहे हैं। मतदाताओं को साधने काकटेल से लेकर होटलों में दावत का दौर भी चल रहा है। वोटरों तक प्रत्याशी सीधे पहुंच रहे हैं।
प्रेस क्लब में वोटरों की संख्या 103 है और कुल 16 पदों के लिए मतदान होना है। चुनाव में कुल 33 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। इस्पात नगरी भिलाई में चुनाव को लेकर काफी गहमा-गहमी का माहौल है। न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाईनगर के चुनाव में किसके सिर पर ताज सजेगा यह 9 मार्च को पता चलेगा, लेकिन इस चुनाव पर राजनीतिक, प्रशासनिक और भिलाई इस्पात संयंत्र से जुड़े लोगों की नजर है।
इन पदों इतने प्रत्याशी मैदान में
अध्यक्ष पद
– निलेश त्रिपाठी
– टी सूर्या राव
वरिष्ठ उपाध्यक्ष (01 पद)..
प्रदीप सान्याल
सुबोध तिवारी
जे.एम. ताडी
उपाध्यक्ष (02 पद)…..
तनवीर अहमद
मोहन राव
आर.एन.रामाराव
अनिल गुप्ता
यदुनंदन मिश्रा
कोमल धनेसर
महासचिव (01 पद)…
खिलावन सिंह चौहान
निर्मल साहू
सचिव (02 पद)।
सर्वेश सिंह
पी मोहन
डी के साहू
रत्नाकर अल्वा
भोपाल देवांगन
शमशीर शिवानी
सह सचिव (01 पद)…
राजकुमार आर्य
संतोष मलिक
कोषाध्यक्ष (01 पद)…..
अनुभूति भाकरे ठाकुर
संतोष मिश्रा
कार्यालय सचिव( 01 पद)..
रमेश भगत
प्रशांत सरकार
कार्यकारिणी सदस्य( 06 पद)..
बहादुर खान
सुनील चौहान
जयप्रकाश आर्य
सुरेंद्र ठाकुर
अजीत सिंह भाटिया
गौकरण निषाद
रमजान खान
अनिल पंडा