BHILAI. भिलाई शहर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। यहां कल रात सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना सुपेला थाना क्षेत्र की बताई जा रही।
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। यह ठोकर इतनी खतरनाक थी कि स्कूटी सवार मनीराम की मौके पर मौत हो गई। वही स्कूटी में पीछे बैठे रूपराम साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक मनीराम कैंप निवासी है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनीराम का टेंट का काम है। कल रात वे टेंट का समान लेकर कोहका अवंती बाई चौक की ओर जा रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने इनकी स्कूटी को जोरदार ठोकर मारी और वहां से भाग गया।
इस ठोकर से मनीराम और पीछे बैठे रूप राम साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में डॉक्टरों ने मनीराम को मृत घोषित कर दिया।
वही रूपराम की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। सुपेला पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
परिजनों ने किया चक्काजाम
अवंती बाई चौक कोहका में आए दिन ऐसी सड़क दुर्घटनाएं होते रहती है। सुपेला से कोहका आने वाले रास्ते में एक्सीडेंट होना अब आम हो गया है। ऐसे में कल रात हुई सड़क दुर्घटना के विरोध में मृतकों के परिजनों ने आज चौक पर चक्काजाम कर दिया। मृतक मनीराम के परिजनों और मोहल्ले वासियों ने बीच सड़क में जमकर हंगामा किया।
परिजनों द्वारा मुआवजा एवं अन्य मांगें की गई। वही दुर्ग कलेक्टर से फोन पर मृतक के परिजन में किसी एक व्यक्ति को जिले में स्थित शासकीय कार्यालय में दैनिक वेतन भोगी के रूप में कार्य प्रदान किए जाने की मांग रखी गई। फ़िलहाल परिजनों को राहत राशि के रूप में 25 हजार रूपए प्रदान किये गए है।