RAIPUR. छत्तीसगढ़ में करीब 33 हजार शिक्षकों को भर्ती होने जा रही है। इसके लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन निकाला गया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिड्यूल के अनुसार परीक्षा के लिए 2 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक CTET दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जो 7 जुलाई को होगी। यह हिंदी, इंग्लिश समेत 20 अलग-अलग भाषाओं में होगी। प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत के देशभर के 136 शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा। इस बार परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी।
CTET में कुल 150 अंकों के मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) पूछे जाएंगे। प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने से दो दिन पहले जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा का रिजल्ट अगस्त के अंत में जारी होगा। गौरतलब है कि पिछली परीक्षा 21 जनवरी को आयोजित की गई थी। इसमें 26,93,526 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 84 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए।
गौरतलब है कि कक्षा पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं में अध्यापन की पात्रता के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। क्लास 1 से 5 के लिए पेपर-1 और क्लास 6 से 8 के लिए पेपर-2 होगा। परीक्षा शुल्क सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) के तहत पेपर-1 या पेपर-2 किसी एक के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है।
इस वेबसाइट पर मिलेगी पूरी जानकारी
इसी तरह दोनों परीक्षा के लिए आवेदन करने पर 1200 रुपए शुल्क देना होगा। आरक्षित वर्ग के लिए एक पेपर 500 और दोनों पेपर के लिए 600 फीस निर्धारित है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।