KANKER. बहुचर्चित भाजपा नेता असीम राय की हत्या करने के अपराधिक षडयंत्र में शामिल एक और आरोपी प्रदीप उर्फ बाबू हालदार को पखांजूर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
भाजपा नेता के इस हत्याकांड में जाँच के दौरान प्रदीप उर्फ बाबू हालदार के द्वारा भी अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अपराधिक षडयंत्र कर असीम राय की हत्या करने में सलिप्त होना पाया गया था।
गौरतलब है कि 07 जनवरी को पखांजूर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता स्व. असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिस पर थाना पखांजूर में अपराध दर्ज किया गया था।
मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष बाप्पा गाँगुली समेत कुल 13 आरोपिओं को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका था। आज इसी मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी पखांजूर पुलिस ने की है।
हत्याकांड में जाँच के दौरान प्रदीप उर्फ बाबू हालदार के द्वारा भी अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अपराधिक षडयंत्र कर असीम राय की हत्या करने में सलिप्त होना पाया गया था।
प्रदीप को पखांजूर पुलिस ने हिरासत में ले लेकर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। अबतक इस मामले के कुल चौदह आरोपिओं की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
पखांजूर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता असीम राय की गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य शूटर घटना के छह दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। कांकेर पुलिस ने मुख्य शूटर विकास तालुकदार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से गिरफ्तार किया था।