RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। राज्य शासन ने पुलिस विभाग में यह सर्जरी की है। एक साथ 50 इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए गए हैं । पुलिस मुख्यालय रायपुर से डीजीपी अशोक जुनेजा ने यह सूची जारी की है। वहीं एक आईपीएस को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस अजातशत्रु बहादुर सिंह को निदेशक ट्रेनिंग ऑपरेशन की कमान सौंपी है।

आपको बता दें कि देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं । इसे लेकर रोज अलग-अलग विभागों में तबादले हो रहे हैं। प्रशासनिक कसावट लाने के उद्देश्य से लगातार फिर बदल किया जा रहा है।

पुलिस विभाग में की बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश के करीब 50 इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारियों को इधर से उधर किया है। माना जा रहा है कि जल्द ही लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो सकती है । उसके पहले किए गए फेरबदल के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

आजादशत्रु बहादुर को मिली ये जिम्मेदारी
दूसरी ओर, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अजातशत्रु बहादुर सिंह को नई पोस्टिंग मिली है। जानकारी अनुसार राज्य सरकार ने उन्हें निदेशक ट्रेनिंग ऑपरेशन, अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा बनाया गया है। 2011 बैच के आईपीएस अजातशत्रु बहादूर अभी एटीएस में एसपी हैं।







































