INDORE. चंद्रमा वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:27 बजे से 10:59 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 30 मार्च का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातक शिक्षा के क्षेत्र में लाभ प्राप्त करेंगे तथा अपनी योग्यता के अनुसार फल मिलने से प्रसन्न होंगे। किसी बड़े प्रबुद्ध व्यक्ति से मुलाकात लाभकारी हो सकती है। ॐ कृष्णाय नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 9
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को परिवार से दूरी बनानी चाहिए तथा अपने मन की बात अंजान व्यक्ति से नहीं करनी चाहिए। राजनीतिक मामलों में लाभ मिलने के योग है। ॐ महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभांक 1
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को अपने भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहिए तथा प्रॉपर्टी संबंधी विचारों को खत्म कर देना चाहिए। स्वास्थ्य संबंध में आपको लाभ मिलने की योग रहेंगे। ओम नमः शिवाय का जब करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभांक 4
कर्क – कर्क राशि के जातकों को किसी बड़े अधिकारी से बात करनी चाहिए तथा शासकीय कामकाज में रुचि लेनी चाहिए। सामाजिक गतिविधियों में भी लाभ मिलने के योग हैं एवं बड़ी प्रतिष्ठा मिलना तय हो सकता है। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमो नमः।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 5
सिंह – सिंह राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा तथा रुके हुए काम बनेंगे। किसी भी मांगलिक आयोजनों में जाना लाभकारी रहेगा। आर्थिक मामलों में अच्छी सूचनाए प्राप्त होगी। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 1
कन्या – कन्या राशि के जातकों को बड़े इन्वेस्टमेंट में लगना चाहिए एवं प्रॉपर्टी संबंधी व्यापार को बढ़ाना चाहिए लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। गोल्ड में लाभ मिलने के योग है। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 8
तुला – तुला राशि के जातको को समझदारी से काम लेना पड़ेगा तथा किसी से व्यर्थ की बातों से दूर रहना पड़ेगा। किसी बड़े अधिकारी से मुलाकात आपके जीवन में रंग भर देगी तथा आपके पुराने रुके हुए काम को गति प्रदान करेगी। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 9
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक किसी भी भले आदमी की सहायता करेंगे तथा अच्छे लोगों से जुड़ने का प्रयास करेंगे। अपने लिए किसी जगह या भूमि का चयन कर सकते हैं एवं उसकी खरीदी बिक्री भी कर सकते हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 2
धनु – धनु राशि के जातकों को किसी अनजान व्यक्ति से समझौता नहीं रखना चाहिए तथा आपसी संबंधों में दरार आने से पूर्व ही सुलह करनी चाहिए उचित होगा। जल्दबाजी में लिया गए फैसले गलत होंगे। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 8
मकर – मकर राशि के जातको को अपने लिए किसी सस्ते प्रोडक्ट एवं अपने बजट के हिसाब से कार्यभार बढ़ाना चाहिए उचित होगा। अधिक धन खर्च नुकसान करी हो सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 9
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को अपने व्यापार व्यवसाय का ध्यान रखना चाहिए तथा बड़े व्यापार के लिए प्लानिंग करनी चाहिए उसे होगा। आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएं एवं लोन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग पीला और शुभ अंक 1
मीन – मीन राशि के जातकों को किसी को कर्ज नहीं देना चाहिए तथा किसी बड़े व्यक्ति से बहस नहीं करना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में समझौता करना लाभकारी है। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 6