INDORE. चंद्रमा सिंह राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 17:07 बजे से 18:38 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 24 मार्च का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातक किसी भी परिस्थिति में घबराएं नहीं शांति रखें, शाम होने पर उचित मार्ग मिलेगा। किसी के बहकावे में आने से नुकसान हो सकता है। राजनीतिक क्षेत्र बढ़ेगा। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 7
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अपने द्वारा लिए गए फैसलॉ पर अमल करना चाहिए तथा किसी वृद्ध आश्रम या सामाजिक संस्थाओं से जुड़ना चाहिए, जो आपके लिए लाभकारी रहेगा तथा नई टीम के साथ काम करने का अवसर प्राप्त होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 9
मिथुन – मिथुन राशि के जातक शिक्षा संबंधी व्यापार को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं परंतु शाम होते-होते सही मार्ग मिलेगा। थोड़ी पैसों की दिक्कतों का सामना हो सकता है। ॐ गुरवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 1
कर्क – कर्क राशि के जातकों की व्यापार व्यवसाय की स्थिति डामाडोल हो सकती हैं एवं जल्द ही कोई नुकसान होने के योग बनेंगे सावधान रहें। किसी धार्मिक स्थल पर जाना थोड़ा मानसिक शांति को देगा। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 7
सिंह – सिंह राशि के जातको के समस्याओं का निदान प्राप्त होगा तथा लंबे समय से चली आ रही धन संबंधी दिक्कतो के लिए आज कहीं से लोन मिल सकता है एवं कर्ज की समाप्ति भी हो सकती हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 6
कन्या – कन्या राशि के जातकों को मांगलिक आयोजन में जाने का अवसर प्राप्त होगा तथा किसी सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेंगे, जो आपके लिए लाभकारी रहेगा। किसी को बिना सोच विचार की धन न दे उचित होगा। ओम विष्णवे नमः का जाप करें राम
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 1
तुला – तुला राशि के जातकों को व्यापार व्यवसाय के लिए नए आयाम खोजना चाहिए तथा अपने निर्णय को बड़ों पर छोड़ देना चाहिए उचित रहेगा। आर्थिक मामलों में सहायता प्राप्त होगी। ओम नमः शिवाय का जब करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को अपने किसी संबंधियों से व्यवहार करने के योग रहेंगे तथा बड़े व्यक्तियों से मुलाकात होगी जो आपके लिए लाभकारी रहेंगे। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभांक 8
धनु – धनु राशि के जातकों का समय प्रतिकूल हो सकता है इसलिए जल्दबाजी में कोई बड़े फैसला ना ले तथा बड़े इन्वेस्टमेंट से बचे लाभ होने के योग रहेंगे। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग ब्राउन एवं शुभ अंक 3
मकर – मकर राशि के जातकों को अपने लिए जीवनसाथी ढूंढना चाहिए तथा लंबी दूरी की यात्रा करनी चाहिए लाभ मिलेगा। किसी भी अपरिचित व्यक्ति से व्यवहार करना नुकसान देय रहेगा। ॐ महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 5
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों का स्वभाव थोड़ा चिड़चिड़ा हो सकता है तथा दूसरों से भी बात कर सकते हैं। आर्थिक मामलों में कमी आएगी तथा व्यापार व्यवसाय में रूकावटों का सामना करना पड़ेगा। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 2
मीन – मीन राशि के जातको के राजनीतिक योग सफल रहेंगे तथा चुनाव के क्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़ोत्तरी होने के योग हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 7