INDORE. चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 17:06 बजे से 18:32 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 17 मार्च का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……
मेष – मेष राशि के जातकों को किसी पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए तथा किसी को भी मन की बात नहीं कहना चाहिए उचित होगा। नौकरी पैसे संबंधी लाभ मिलने के योग है। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करे।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 7
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों का समय अनुकूल है, जिसमें आप सफलता हासिल करेंगे। अपने लिए सही जानकारी प्राप्त करने के लिए यात्रा करे लाभ मिलेगा। श्री राम जय राम जय जय राम का जप करे।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 6
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को अपने मनोनुकूल कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा एवं किसी बड़े प्रॉजेक्ट से आवक बड़ेगी। महिला साथी से लाभ प्राप्त हो सकता है। ॐ नारायणाय नमः का जप करे।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 3
कर्क – कर्क राशि के जातकों को प्रॉपर्टी को लेकर संभालना चाहिए और बड़े इन्वेस्टमेंट से बचाना चाहिए। आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो सकती है। ॐ कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करे।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 5
सिंह – सिंह राशि के जातकों को अपने लिए नए पार्टनर की तलाश करनी चाहिए, अपनी पत्नी से अच्छे व्यवहार रखना चाहिए उचित होगा। किसी भी प्रबुद्ध व्यक्ति से मिलने का प्रयास करे। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करे।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 2
कन्या – कन्या राशि के जातकों को जल्दबाजी में कोई फैसले नहीं लेना चाहिए और बड़ों की बात माननी चाहिए, जिससे बड़े नुकसान से बच सको। मांगलिक आयोजन में जाने का अवसर मिलेगा। ॐ कृष्णाय नमः का जप करे।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 1
तुला – तुला राशि के जातकों की आत्मविश्वास में वृद्धि होगी तथा कला से संबंधित कार्य में रुचि बढ़ेगी एवं उससे पद प्रतिष्ठा बड़ेगी। ॐ राहवे नमः का जप करे।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक किसी सामाजिक संस्था से जुड़कर बड़े कार्य कर सकते है और बड़े शासकीय अधिकारी से जुड़कर व्यापार को बड़ाने के प्लान बना सकते है। ॐ जय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 9
धनु – धनु राशि के जातकों को अपने द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट का बड़ा लाभ मिलने के योग रहेंगे। व्यापार को लेकर आ रही अटकलों का समाधान मिलेगा और आर्थिक लाभ देगा। ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 8
मकर – मकर राशि के जातकों को शिक्षा संबंधी कार्यों से लाभ प्राप्त होगा तथा किसी नए प्रोजेक्ट से जुड़ सकते है, जो आपके भविष्य निर्माण में सहायक हो सकता है। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 3
कुंभ – कुंभ राशि के जातक अपने राजनेतिक करियर की शुरुआत कर सकते है। बड़े पद पर भी आसीन होने के योग बनेंगे। व्यापार में लाभ प्राप्त होगा। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करे।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 2
मीन – मीन राशि के जातक अपने परिवार के साथ लंबी दूरी की यात्रा कर सकते है। आर्थिक तंगी में परिवार के द्वारा सहायता मिलने से मन प्रसन्न होगा। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करेंगे।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 5