BILASPUR.चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर तो सक्रिय है साथ ही बैंक व एटीएम में भी चोरी करने का प्रयास चोरों द्वारा किया जाता रहा है। ऐसा ही एक मामला शहर के गोलबाजार एटीएम में देखने को मिली। जहां पर एक नाबालिग लड़का पेचकस व हथौड़े के सहारे एटीएम को तोड़कर रूपये निकालने का प्रयास कर रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली तत्काल एटीएम पहुचंकर चोर को धर दबोचा।
बता दें, गोलबाजार स्थित स्टेट बैंक के एटीएम में सोमवार की रात दो बजे के बाद चोरी की नियत से एक नाबालिक लड़का घुसा और एटीएम में तोड़-फोड़ करने लगा। जिसे एसीसीयू टीम बिलासपुर के द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक चोर एटीएम को पेसकस व हथौड़े से तोड़ने का प्रयास कर रहा था। इस बीच एटीएम मैनेजर वीरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
तोड़-फोड़ करने की मिली सूचना
पुलिस ने बताया कि उन्हें रात में एटीएम में किसी के घुसकर तोड़-फोड़ व एटीएम को नुकसान पहुंचाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंच और नाबालिक चोर को रंगे हाथ पकड़ा।
किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई
एटीएम में चोरी करने पहुंचे चोर की उम्र 15 वर्ष की है। नाबालिग होने के वजह से उस पर किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं उसके पास से हथौड़ा, पेचकस जैसी चीजों को भी जब्त किया गया।