RAIPUR. रायपुर के खुटेरी डेम में तीन छात्रों के डूबने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों छात्र कलिंगा युनिवर्सिटी के छात्र थे।
दो छात्रों के शव बरामद कर लिया गया है। वहीं एक शव की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी है। फिलहाल रात हो जाने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया गया है। एसडीआरएफ की टीम सुबह दुबारा रेस्क्यू शुरू करके तीसरे छात्र की तलाश करेगी।
बता दें कि यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना इलाके का है। मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल के पास प्री वेडिंग शूट चल रहा था, उन्होंने पहले सोचा कि मस्ती करते हुए नहा रहे हैं। जब देखा तीन से एक रह गया है तब उनको लड़को के डूबने का अहसास हुआ तब जाकर डायल 112 को सूचना दी, लेकिन तब तीनों छात्र डूब चुके थे। ये तीनों छात्र कलिंगा कॉलेज से आए थे।
जानकारी के अनुसार कलिंगा विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले आदित्य कुमार वर्मा, सुधांशु जायसवाल व आदित्य झा गुरुवार देर शाम मंदिर हसौद इलाके में स्थित खुटेरी बांध में घुमने के लिए गए थे। तीनों सेल्फी ले रहे थे।
इसी दौरान पैर फिसलने से यह तीनों पानी में गिर गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची हुई है। आदित्य कुमार वर्मा व सुधांशु जायसवाल के शव को बरामद को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं आदित्य झा की तलाश की जा रही है।