BILASPUR.शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। चोरों के हौसले बुलंद है घर को सूना पाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। चोरी का एक मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र के मोपका का है। जहां पर भागवत सुनने के लिए अपने गांव गई महिला के घर में चोरों ने धावा बोला और नकदी के साथ सोने-चांदी के जेवर को पार कर दिया। महिला ने इसकी शिकायत सरकण्डा थाने में की है। जिसके बाद से चोरों की तलाश की जा रही है।
बता दें, सरकण्डा क्षेत्र के मोपका विवेकानंद नगर निवासी निर्मला देवी पांडेय ने शिकायत दर्ज करायी है कि 26 जनवरी को सुबह 10 बजे अपने निज गांव बरतोरी भागवत कथा सुनने के लिए घर को ताला लगाकर निकली थी। उसका बेटा पंकज पांडेय वर्तमान में मुम्बई में पढ़ाई कर रहा है। घर में कोई भी नहीं था।
इस दौरान उनके पड़ोसी सोनू साहू ने फोन कर मकान के कमरे में लाइट जले होने और दरवाजे के सामने गेट का ताला टूटे होने की जानकारी दी। सूचना पर मंगलवार को महिला रात 9.30 बजे अपने घर पहुंची तो उन्हे मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला। घर अंदर की अलमारी भी टूटी हुई थी।
लाकर से चार जोड़़ी पायल, चांदी का बिछिया 10 जोड़ी, चार जोड़ी चांदी की अंगूठी, चांदी की चुड़ी, सोने की चार फुल्ली, घर के प्रथम तल में स्टूडियो से एक नग ब्लो आर्गन वाद्ययंत्र, दो नग स्पीकर, सीसीटीवी डीवीआर आठ चैनल, एडाप्टर व कनेक्टर सहित नगदी एक लाख 20 हजार रुपये समेत कुल एक लाख 30 हजार चोरी हो गई थी। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।