RAIPUR. छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने मीसा बंदियों को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। विधानसभा में मीसा बंदियों की पेंशन को फिर से शुरू किया जाएगा। वहीं राज्य के दुग्ध व्यवसायियों के लिए मिल्क रूट और चिलिंग प्लांट शुरू किए जाएंगे। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर की मांग पर कुरूद में मिल्क रूट और चिलिंग प्लांट की घोषणा की गई है। दुर्ग संभाग में ACB का क्षेत्रीय कार्यालय शुरू किया जायेगा।
आबकारी विभाग में राजस्व बढ़ाने 168 पदों की वृद्धि की गई है। ऊर्जा विभाग में किसानों को मुफ्त बिजली के लिए 3500 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। पशु पालन विभाग के तहत डेयरी उद्यम को बढ़ावा देने 10 करोड़ का प्रावधान रखने की जानकारी मुख्यमंत्री ने दी। वहीं मछली पालन के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने एक्वा पार्क की स्थापना और प्रदेश में परिवहन केंद्रों का विस्तार किया जाएगा।
सीएम विष्णुदेव साय ने राज्य के 8 शहरों में आटोमेटिक फिटनेस सेंटर शुरू करने की जानकारी दी। ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने यूनिटी मॉल शुरू किए जाएंगे। तीन जिलों में नवीन हथकरघा कार्यालय शुरू होंगे। रायगढ़, सरगुजा, दुर्ग में खादी विक्रय केंद्र खोले जाएंगे। विमानन क्षेत्र में अधोसंरचना का विकास किया जाएगा। दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट का बस्तर तक विस्तार करने बजट में प्रावधान रखा गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग में 134 पदों पर भर्ती
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रालय के कार्यों में चिप्स की मदद से डिजीटल सचिवालय परियोजना शुरू की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग में 134 पदों पर भर्ती की जाएगी। एन्टी करप्शन ब्यूरो कार्यालय को अधिक सशक्त बनाने दुर्ग संभाग में ACB के क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की जाएगी। इसके लिए विभिन्न संवर्गों के 35 पदों, राज्य आर्थिक अपराध ब्यूरो में 6 नवीन पदों पर भर्ती का प्रावधान किया गया है।
परिवहन ऑनलाईन ई-ट्रांजिट पास जारी होंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि खनिजों के परिवहन में पारदर्शिता के लिए खनिज परिवहन ऑनलाईन ई-ट्रांजिट पास जारी करने की व्यवस्था फिर शुरू कर दी गई है। वित्तीय वर्ष के अंत तक खनिजों के माध्यम से 13 हजार करोड़ रूपये का खनिज राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मकान बनाने के लिए रेत उपलब्ध कराई जा रही है। लीज स्थलों पर छोटी गाड़ी से रेत ले जाने की सुविधा प्रदान की गई है।
बलरामपुर-कोरबा-जशफुर हवाई पट्टी का विस्तार
मुख्यमंत्री ने कहा कि बलरामपुर हवाई पट्टी के लिए 1200 करोड़, जशपुर हवाई पट्टी के लिए 412 करोड़, कोरबा हवाई अड्डे विकास के लिए 250 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। दिल्ली-जबलपुर विमान सेवा का विस्तार जगदलपुर तक करने के लिए 12 करोड़ का प्रावधान किया गया है। जगदलपुर एयरपोर्ट में खराब मौसम में लैंडिंग का सफल परीक्षण भी किया जा चुका है।
इन विभागों में होगी नए पदों पर भर्ती
मुख्यमंत्री ने कहा कि आबकारी विभाग के अंतर्गत जिला स्तरीय उड़नदस्ता के गठन के लिए 188 नवीन पद, आबकारी थानों और जांच चौकियों के गठन के लिए 325 नवीन पदों तथा लिपिकीय श्रेणी के 168 पदों का प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को निःशुल्क बिजली प्रदान करने 3 हजार 500 करोड़ रुपये और कृषि पंपों के ऊर्जीकरण के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 20 हजार कृषि पंपों का ऊर्जीकरण किया जाएगा। बीपीएल उपभोक्ताओं को दी जा रही रियायतों के लिए 539 करोड़ 60 लाख रुपये का प्रावधान रखा गया है।