RAIPUR. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन सेशन-2 की के लिए परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए अब आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 3 मार्च तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार सेशन -2 की परीक्षा 4 अप्रैल से शुरू होगी, जो 15 अप्रैल तक चलेगी। पहले यह 1 अप्रैल से शुरू होने वाली थी।
यह परीक्षा रायपुर समेत देश के 299 शहरों में आयोजित की जाएगी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि जेईई का पहला सेशन 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था। इसके लिए पिछले महीने आवेदन मंगाए गए थे।
इस बार JEE मेन सेशन-1 के लिए करीब 14 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। पहले सत्र के हिसाब से यह संख्या पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा है। पिछले साल यानी 2023 JEE मेन के पहले सत्र के लिए करीब 8 लाख 60 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था।
CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट व फाइनल के लिए 23 तक ही आवेदन
CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 23 फरवरी तक फॉर्म भरे जाएंगे। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की वेबसाइट icai.org पर जाकर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
पिछले दिनों एग्जाम शेड्यूल भी जारी किया गया है। गौरतलब है कि सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के लिए 2 मई से 26 जून के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके कोर्स में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस सत्र से लागू किया गया है।
इसके तहत फाउंडेशन से दो विषय हटे हैं और इंटरमीडिएट के कुछ टॉपिक्स को इसमें जोड़ा गया है। वहीं इंटरमीडिएट और फाइनल के सभी पेपरों में 30 प्रश्न ऑब्जेक्टिव पूछे जाएंगे। माइनस मार्किंग का प्रावधान नहीं है।