RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा के चौथे दिन आज भी सदन में जमकर गहमा गहमी रही। महादेव सट्टा एप पर कार्रवाई को लेकर राजेश मूणत ने सवाल उठाया। जिस पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा- नौजवान जो राह से भटके हुए हैं ऐसे युवा महादेव सट्टा एप से जुड़कर अपनी बर्बादी का रास्ता चुन लिया। अब तक 90 एफआईआर दर्ज हुई है। 67 प्रकरणों में से 54 पर चालान पेश हो गया है।
विजय शर्मा ने कहा कि महादेव सट्टा एप को दुबई में रह रहे छत्तीसगढ़ के लोग ही संचालन कर रहे हैं। लुक आउट सर्कुलर जारी हुआ है। रेड कॉर्नर नोटिस दिया गया है। प्रत्यर्पण के लिए प्रयास चल रहा है। विजय शर्मा ने कहा कि महादेव एप से जुड़े बैंक अकाउंट फ़्रीज किया गया है।
जिन अधिकारियों की भूमिका पाई गई उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है। दो जेल में हैं, कुछ सस्पेंड हैं। राजेश मूणत जी युवा मोर्चे से हैं और मैं भी युवा मोर्चा से हूँ। जो आग उनके दिल में है वही आग मेरे दिल में भी है, जैसे ही फ़ैसला आ जाएगा। विष्णुदेव सरकार को एक घंटा भी नहीं लगेगा कार्रवाई करने में देरी नहीं करेगी।
वहीं राजेश मूणत ने कहा- रविकान्त नाम के एक व्यक्ति का थाने में दर्ज बयान सामने आया है कि उसे उसके दोस्त ने बैंक में खाता खुला दिया, उसके खाते में पैसा आने लगा उसे ही नहीं पता। ऐसे एक नहीं हजारों प्रकरण हैं। यदि इस तरह के करोड़ों के लेन देन का मामला संज्ञान में आ गया है तो फिर कार्रवाई करने में देरी क्यों हो रही है?
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आनलाइन गेमिंग और बेटिंग के लिए पूर्व में प्रावधान नहीं था। नये नियम में प्रावधान जोड़े गये हैं। इस प्रकरण में जांच जारी है। पूरी ताक़त के साथ इस मामले की जांच की जाएगी। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, सामान्य प्रशासन विभाग से यह बताया गया है कि ईडी की तरफ से अब तक सरकार को ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने आज विधानसभा में यह भी कहा कहा कि कुछ दिनों बाद बस्तर में लाल सलाम नहीं जय श्रीराम के नारे गूंजेंगे। विधानसभा में शून्यकाल के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ में बढ़ी नक्सली घटनाओं को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया इस पर विजय शर्मा ने कहा कि हम एक्शन ले रहे हैं इसलिए नक्सली वारदात कर रहे हैं ।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप के मामले में किसी को नहीं बख्शा जायेगा । आरोपियों और उन्हें संरक्षण देने वालों सब पर कार्यवाही होगी ।