RAIPUR. ट्रेन से महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को असुविधा होने वाली है, क्योंकि रेलवे ने एक बार फिर कई ट्रेनों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। दरअसल,रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले गुदमा-आमगांव सेक्शन में तीसरी लाइन की गर्डर लॉन्चिंग और अप और डाउन लाइन पर डी-लॉन्चिंग का काम करेगा।
रेलवे के मुताबिक यह काम 24 और 25 फरवरी तथा 6 और 7 मार्च को 3.30 मिनट तक करने का निर्णय लिया गया है। इस कारण 24 फरवरी और 6 मार्च के बीच 13 एक्सप्रेस और पैसेंजर गाड़ियां रद्द रहेंगी।
वहीं गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। रेलवे अफसरों का मानना है कि मुंबई हावड़ा रेल लाइन पर इस काम को पूरा करने से ट्रेनों की गति पर असर पड़ेगा। इससे यात्रियों को सफर करने में थोड़ी मुश्किल होगा।
इन तारीखों ये गाड़ियां रहेंगी रद्द
दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर 24 फरवरी और 6 मार्च
गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर 24 फरवरी एवं 6 मार्च
गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर 24 फरवरी और 6 मार्च
इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर 24 फरवरी और 6 मार्च
डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर 24 फरवरी एवं 6 मार्च
गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर 24 फरवरी एवं 6 मार्च
गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर 24 फरवरी एवं 6 मार्च
इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर 24 फरवरी एवं 6 मार्च
इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 25 फरवरी एवं 7 मार्च
बिलासपुर- इतवारी एक्सप्रेस 24 फरवरी एवं 6 मार्च
टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 5 मार्च
इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 7 मार्च
रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी 24 फरवरी एवं 7 मार्च को दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द
रेलवे के मुताबिक इस काम के कारण गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 24 फरवरी और 6 मार्च को परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।