BILASPUR. छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग कालेज की छात्रा को व्हाट्सएप पर मैसेज कर धमकाने का मामला सामने आया है। जिसमें प्रोफेसर ने न सिर्फ छात्रा को डराया बल्कि यह भी कहा कि पास होना है तो 30 हजार दो या फिर मेरे पास आओ। इस घटना से छात्रा डर गई। फिर दूसरे दिन अपने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी। जिस पर परिजनों ने पुलिस में बतौर सबूत व्हाट्सएप चैट को दिखाया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें, मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। जहां पर सीजी इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग कालेज में सेकेण्ड ईयर की छात्रा है। छात्रा रायगढ़ निवासी है और वह सकरी में किराए के कमरे में रहती है। उसी ने चैट के आधार पर थाने में शिकायत की है।
छात्रा ने शिकायत में बताया कि प्रोफेसर रवि कुमार ने 20 फरवरी को व्हाट्सएप पर मैसेज किया था। प्रोफेसर ने परीक्षा में पास कराने के लिए पैसों की डिमांड की।
उसने मैसेज में कहा कि कालेज में पास होना है तो उन्हें सेट करना जरूरी है। हर सबजेक्ट के लिए 30 हजार रूपये खर्च करना होगा। या फिर अपने बायफ्रेंड के साथ जो करती हो वो करना पड़ेगा।
मोबाइल पर मांगी तस्वीरें
बातचीत के दौरान छात्रा से प्रोफेसर ने उसकी हाट तस्वीरें मांगी थी। हाट तस्वीर भेजने का मतलब छात्रा की सहमति माना जाता।
मैसेज में लिखा कि अगर तुम रेडी हो तो फोटो भेजना तब तो मानूंगा कि तुम रेडी हो। छात्रा ने तस्वीरें भेजने से मना किया, तो प्रोफेसर ने उसे एग्जाम में फेल करने की धमकी भी दी।
कालेज प्रबंधन ने नहीं लिया एक्शन
छात्रा ने शिकायत में बताया कि नर्सिंग कालेज के प्रिंसिपल और प्रबंधन को आरोपी प्रोफेसर की हरकतों की पूरी जानकारी थी।
उन्हें पता था कि प्रोफेसर रवि कुमार सभी स्टूडेंट्स से पैसे की डिमांड करता है। इसके बाद भी कालेज प्रबंधन ने कोई एक्शन नहीं लिया। अब पुलिस इस दिशा में जांच कर कार्रवाई करेगी।