BILASPUR. मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम बिनैका में नक्शा सुधारने के लिए पटवारी के पास गए किसान और उसके साथी ने पिटाई कर दी। इतना ही नहीं पटवारी को आरोपितों ने धमकाते हुए वहां से भागने के लिए कहा नहीं तो खटिया खड़ी कर देने की बात कहते रहे। मारपीट से घायल पटवारी पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज करायी।
बता दें, तिफरा के यदुनंदन नगर में रहने वाले राजकुमल चंद्राकर पटवारी है। उनकी पोस्टिंग मस्तूरी तहसील के ग्राम डगनियां, बिनैका और विद्याडीह में है।
ग्राम बिनैका निवासी अतिबल डहरिया ने तहसील कार्यालय में नक्शा के लिए आवेदन किया है। इस पर तहसीलदार ने मौका निरीक्षण कर नक्शा सुधारने के लिए पटवारी को आदेशित किया।
आदेश लेकर पटवारी गांव के कोटवार के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पटवारी ने अतिबल को नक्शे में हस्ताक्षर करने को बोला तो वह मुकरने लगा। इस दौरान शिव डहरिया उनके साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की करने लगा।
उसने पटवारियों पर भी काम ना करने के आरोप लगाए। इस दौरान अतिबल डहरिया ने भी आरोपित का साथ दिया। मारपीट से घायल पटवारी ने घटना की शिकायत मस्तूरी थाने में की है।
इस पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने व मारपीट का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
रिश्वत लेने की झूठी शिकायत करने धमकी
पीड़ित पटवारी ने पुलिस को बताया कि आरोपित उसे डरा धमका रहे थे साथ ही यह भी धमकी दे रहे थे कि 10 हजार रूपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर शिकायत करेंगे। पटवारी ने बताया कि इस दौरान जो भी घटना हुई उसका आरोपित ने वीडियो भी बनाया।