BILASPUR. रेल से यात्रा करने वाले यात्री पार्किंग में अपनी गाड़ी रखते है। यात्रियों की सुविधा के लिए पार्किंग की सुविधा है। इसके लिए यात्रियों को कीमत भी चुकानी होती है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में अक्सर ही पार्किंग संचालक के मनमानी की खबर आती रहती है। वहीं एक बार फिर से पार्किंग संचालक की मनमानी का मामला सामने आया है। यात्री के पास पार्किंग की पर्ची गुम जाने के बाद गाड़ी देने के एवज में 2 हजार रूपये वसूले।

बता दें, रेलवे स्टेशन बिलासपुर की पार्किंग में वाहन रखे यात्री का पार्किंग रसीद गुम गया था। जब वह गाड़ी लेने के लिए पार्किंग में पहुंचा तो संचालक ने गाड़ी देने के एवज में 2 हजार रूपये मांगे।

इसके बाद यात्री ने इस वाकया का जिक्र सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकारियों तक किया। इसके बाद प्रशासन जागा और पार्किंग संचालक पर कार्रवाई करते हुए 50 हजार का जुर्माना ठोका गया।

युवक के बार-बार बोलने पर भी उसकी एक न सुनी। 2 हजार वसूलने की बात सामने आने पर प्रशासन ने पार्किंग का निरीक्षण किया साथ ही उस पार्किंग संचालक पर जुर्माना भी ठोका है।

नियमों की अनदेखी
पार्किंग रसीद गुम जाने पर नियमतः 50 रूपये का जुर्माना व आरसी बुक की प्रतिलिपि जमा किए जाने का प्रावधान है।

लेकिन पार्किंग संचालक ने 2 हजार रूपये की राशि वसूली।

इसका युवक ने विरोध भी किया लेकिन पार्किंग संचालक के मनमानी के आगे कुछ नही कर सका। 2 हजार रूपये दे दिए।

रेलवे अधिकारियों को किया ट्वीट
पीड़ित यात्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस की जानकारी रेलवे अधिकारियों तक ट्वीट कर पहुंचाई।

इसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए संचालक पर जुर्माना लगाया। साथ ही भविष्य में ऐेसी शिकायतें मिलने पर पार्किंग टेंडर को निरस्त करने की चेतावनी दी।





































