SHAKTI. छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने आमजन की सुविधाओं और बेहतर पुलिसिंग के लिए काम शुरू कर दिया है। IPS अंकिता शर्मा ने डिजिटल तकनीक का उपयोग करते हुए कई अभिनव पहल किए हैं। आमलोगों को अब चरित्र सत्यापन कराने पुलिस थाना और कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
आम जनता घर बैठे ही चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सक्ती पुलिस ने ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है। इसके लिए ईमेल आईडी SP-Sakti@cg.gov.in का शुभारंभ किया गया है। किसी भी तरह की समस्या होने पर मोबाइल और दूरभाष नंबर भी जारी किए गए हैं।
एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि अब सक्ती जिले के लोगों को चरित्र सत्यापन का आवेदन करने संबंधित थाना या पुलिस अधीक्षक कार्यालय आने के बजाय सीधे ‘ई-मेल आईडी’ के माध्यम से आवेदन करने की सुविधा मिलेगी। चरित्र सत्यापन दस्तावेज संबंधित कार्य 10 दिनों के भीतर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे।
चरित्र सत्यापन की सॉफ्ट कॉपी ई-मेल के माध्यम से मिलेगा। चरित्र सत्यापन की हार्ड कॉपी कार्यालयीन समय में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकेगा। इस सुविधा के शुरू होने से ई-मेल आईडी से चरित्र सत्यापन के लिए आवेदन देना और प्राप्त करना दोनों आसान हो जाएगा।
एसपी ने बताया कि चरित्र सत्यापन के लिए जिलेवासी सीधे सक्ती पुलिस के ई-मेल आईडी SP-Sakti@cg.gov.in में चरित्र सत्यापन संबंधित सभी दस्तावेज मेल कर आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन करने से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर मोबाइल नंबर 8770331030 और 9479189615 पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी भी ली जा सकती है।
एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि निजी संस्थानों के लिए पुलिस सत्यापन के लिए जरूरी दस्तावेज देने होंगे। इसमें प्रबंधक या संचालक द्वारा जारी पत्र, पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, एसबीआई बैंक से कोड नंबर 0055 पर 21 रुपये का चालान, आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, शपथ पत्र और मोबाइल नंबर जरूरी होगा।