BILASPUR.सरकण्डा क्षेत्र में डायल 112 के आरक्षक व ड्राइवर द्वारा वकील के साथ दबंगई का मामला सामने आया है। जिसमें वकील व उसकी पत्नी का किसी बात पर विवाद हो गया था। आवाज सुनकर पड़ोसियों ने डायल 112 को काॅल कर बुलाया और फिर पुलिस आयी और वकील के घर में घुस कर उसके साथ मारपीट की। साथ ही उसकी पत्नी से भी गाली-गलौच की। वहीं वकील की पिटाई के बाद उसके खिलाफ ही पुलिस को मारने का केस दर्ज कर लिया।
बता दें, सरकण्डा थाना क्षेत्र के कन्हैया सिटी बंधवापारा में वकील अनुराग पांडेय अपने घर पर थे। तभी उसकी पत्नी से उसका विवाद हो गया। इस पर किसी पड़ोसी ने पुलिस डायल 112 को काॅल किया। जिस पर डायल 112 के आरक्ष विश्वदीप खूंटे और ड्राइवर योगेश बघेल घटना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान वकील से पूछताछ करते हुए आरक्षक और चालक ने उसकी पिटाई कर दी। धक्का मारते हुए पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया। वकील अनुराग पांडेय ने बेवजह मारपीट व झूठा मामला दर्ज करने की बात कहीं।
वर्दी फाड़ने व मारपीट का दर्ज किया केस
आरक्षक विश्वदीप खूंटे का आरोप है कि सूचना पर ज बवह घटना स्थल मकान पर पहुंचा तब दरवाजा बंद मिला। दरवाजा खटखटाने पर सुरभि पांडेय ने दरवाजा खोला और उसने बताया कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की है। इतने में अनुराग पांडेय बाहर आ गया और बिना वजह घर में घुसने का आरोप लगाकर मारपीट कर दिया। उसकी वर्दी भी फाड़ दी। घटना के बाद अनुराग पांडेय को पूरी रात थाने में बैठाए रही। पुलिस ने उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित गंभीर धाराओं के तहत केस भी दर्ज किया।
सीसीटीवी में कैद हुआ मामला
यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें आरक्षक वकील को मारपीट करते व घसीटते दिख रहे है। जिसके आधार पर पुलिस के दबंगई की बात सामने आ रही है।
एसपी कार्यालय का घेराव
जिला अधिवक्ता संघ ने इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल लिया। सभी एसपी कार्यालय पहुंचे और घेराव कर दिया। आरोपी आरक्षक पर कार्रवाई करते हुए अधिवक्ता अनुराग पांडेय के साथ किए मारपीट व केस को वापस लेने की मांग की।