BILASPUR.रेलवे के द्वारा अधोसंरचना विकास से जुड़े कार्य तेज गति से किए जा रहे है। इसी के तहत यार्ड रिमाडलिंग के लिए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयाग राज मंडल अंतर्गत जीवनाथपुर स्टेशयन में नान इंटर लांकिग का कार्य किया जाएगा।


इसके कारण नौ फरवरी को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। वहीं नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस भी उसी मार्ग से होकर दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।


बता दें, दुर्ग नवतनवा एक्सप्रेस का मार्ग एक दिन के लिए बदला गया है। यह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया मानिकपुर-प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी मार्ग होकर नवतनवा पहुंचेगी। वहीं नौ व 11 फरवरी को नवतनवा से चलने वाली 18202 नवतनवा दुर्ग एक्सप्रेस इसी परिवर्तित मार्ग से वाराणसी-प्रयागराज-रामबाण-प्रयागराज-मानिकपुर मार्ग होकर दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।


तिरूपति एक्सप्रेस को दिया ठहराव
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने तिरूपति एक्सप्रेस को विजयवाड़ा मंडल के रामवरप्पाडु स्टेशन में 17481 व 17482 का अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। यह सुविधा वहां आयोजित मैरी माथा उत्सव के अवसर पर दर्शनार्थियों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।





































