BHILAI. अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देशभर में आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया था। अवकाश घोषित होने के बाद भी लीव मॉड्यूल में व्यवस्था नहीं होने से स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की इकाई भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी परेशान हो रहे थे। इस समस्या की जानकारी कर्मचारियों ने बीएसपी वर्कर्स यूनियन को दी, जिसके बाद कार्मिक विभाग के महाप्रबंधक से मिलकर व्यवस्था में सुधार करवाया गया है।
बता दें कि भिलाई इस्पात संयंत्र के रेगुलेशन सेक्शन (नियमन अनुभाग) द्वारा पत्र जारी किया गया था। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर केंद्र सरकार द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र में दोपहर 2:30 बजे तक अवकाश घोषित किया गया था।
उत्पादन इकाई और अन्य आवश्यक सेवाओं में उपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को आधे दिन के लिए प्रतिपूरक अवकाश की पात्रता दी गई थी। जो कर्मी छुट्टी पर थे या जिनकी ड्यूटी रात्रि पाली में थी, साप्ताहिक अवकाश था उनके लिए प्रतिपूरक अवकाश की पात्रता नहीं थी।
जो कर्मचारी फस्ट शिफ्ट, सेकंड शिफ्ट और जनरल ड्यूटी में उपस्थित थे या जिनका साप्ताहिक अवकाश था, लेकिन ड्यूटी पर आए थे, उनके लिए आधा दिन प्रतिपूरक अवकाश पात्रता बताई गई थी।
जारी आदेश के मुताबिक कैलेंडर वर्ष में दो माह के भीतर सी ऑफ लेने की अनिवार्यता थी, लेकिन कर्मचारी जिसके माध्यम से अवकाश अप्लाई कर पाते उस लीव मॉड्यूल में व्यवस्था नहीं बनाई गई थी, जिससे कर्मचारी परेशान हो रहे थे।
संयंत्र कर्मचारियों ने बीएसपी वर्कर्स यूनियन को समस्या से अवगत कराया, जिसके बाद बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर से मुलाकात कर कर्मचारियों को हो रही परेशानी से अवगत कराया। इस पर मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर ने लीव मॉड्यूल में सी एण्ड आईटी विभाग के माध्यम से व्यवस्था बनाने सार्थक प्रयास किया।
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी का प्रतिपूरक अवकाश अप्लाई करने कर्मचारियों के लीव मॉड्यूल में व्यवस्था बना दी गई है। अब भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित कर्मचारी प्रतिपूरक अवकाश अप्लाई कर सकते हैं।
बीएसपी वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह ने बताया कि यूनियन का प्रयास सफल रहा और कर्मचारियों की परेशानी को यूनियन के माध्यम से दूर कर लिया गया है। यूनियन ने इसके लिए प्रबंधन को धन्यवाद दिया है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से यूनियन अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह, अतिरिक्त महासचिव टी दिलेश्वर राव, उपाध्यक्ष अमित बर्मन, सहायक महासचिव विमल कांत पांडे, रविंदर कुमार, जितेंद्र देशलहरे, राजकुमार क्षत्रिय, रविशंकर सिंह, डीआर सोनवानी, डीपी सिंह आदि उपस्थित रहे।