DURG. छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस में बड़ी सर्जरी हुई है। जिले में 7 निरीक्षक और 13 उप निरीक्षकों का तबादला आदेश किया गया है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने विभागीय कसावट लाने प्रशासनिक सर्जरी की है। जारी आदेश में 11 थाना और चौकियों के प्रभारी बदले गए हैं।
बता दें कि नए एसपी के ज्वाइनिंग के बाद ट्रांसफर की सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। एसपी द्वारा जारी ट्रांसफर लिस्ट में 4 निरीक्षक और 8 उप निरीक्षक को रक्षित केंद्र से फील्ड में पोस्टिंग दी गई है, जिसमें चार निरीक्षक को थाना प्रभारी (TI) बनाया गया है।
जारी सूची में उतई, सुपेला, नेवई, पुलगांव सहित महिला थाना के प्रभारी बदले गए हैं। एसपी द्वारा जारी सूची में कुल 20 लोगों के नाम हैं, जिसमें 7 निरीक्षक और 13 उप निरीक्षक हैं। ट्रांसफर होने वाले सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल ज्वाइन करने कहा गया है।