RAJIM. छत्तीसगढ़ के प्रयागराज कहे जाने वाले राजिम में आज से राजिम कुंभ कल्प मेले की शुरुआत हो गई है। वहीं अब राजिम कुंभ कल्प मेले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस खबर को सुनकर सबसे बड़ा झटका मदिरा प्रेमियों को लगने वाला है। राज्य सरकार ने राजिम क्षेत्र की शराब दुकानों को 14 दिनों तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है।
दरअसल, प्रशासन की ओर से राजिम कुंभ कल्प मेले को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसी बीच राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए राजिम कुंभ कल्प मेला के चलते शराब दुकानों को बंद रखने की बात कही है। राज्य सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि, राजिम,
सहित रायपुर जिले की नवापारा व धमतरी जिले के मगरलोड की शराब दुकान 24 फरवरी से 08 मार्च महाशिवरात्री यानी की 14 दिनों तक बंद रहेगी। इस खबर के सामने आने के बाद सबसे बड़ा झटका मदिरा प्रेमियों को लगा है, तो वहीं अन्य लोगों ने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।